15 Mar 2024
भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में वापसी के लिए BSNL लगातार कोशिश कर रही है. कंपनी ने अपने दो प्रीपेड प्लान्स में बदलाव किया है.
इन दोनों ही प्लान्स में अब पहले के मुकाबले ज्यादा वैलिडिटी मिलेगी. कंपनी ने 699 रुपये और 999 रुपये के रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी बढ़ा दी है.
जहां दूसरी टेलीकॉम कंपनियां ARPU बेहतर करने के लिए वैलिडिटी और सुविधाएं कम कर रही हैं. वहीं BSNL ने अपने प्लान्स में बढ़ोतरी की है.
BSNL का 699 रुपये का रिचार्ज प्लान 130 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था. हालांकि, अब कंपनी ने इसकी वैलिडिटी को बढ़ाकर 150 दिन कर दिया है.
इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 0.5GB डेली डेटा मिलता है. इसके अलावा आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS का बेनिफिट मिलता है.
BSNL के 999 रुपये के प्लान में यूजर्स को पहले 200 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी. अब इसमें आपको 215 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी.
हालांकि, इसमें यूजर्स को डेटा और SMS बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं. ये प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग सर्विस के साथ आता है.
दोनों ही प्लान्स में यूजर्स को 60 दिनों के लिए पर्सनलाइज्ड रिंगबैक ट्यून का बेनिफिट मिलेगा. इसके अलावा कंपनी ने 99 रुपये के प्लान में भी बदलाव किया है.
ये प्लान पहले 18 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था, लेकिन अब इसमें 17 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. ये प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स के साथ आता है.