By: Aajtak.in
BSNL टेलीकॉम सेक्टर में बने रहने के लिए तमाम नए-नए प्रयास कर रही है. कंपनी ने हाल में ही OTT सब्सक्रिप्शन के लिए Cinemaplus Service Starter Pack लॉन्च किया है.
इस रिचार्ज पैक में यूजर्स को कई बड़े OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलेगा. कंपनी ने इसके लिए Liongate, ShemarooMe और दूसरे प्लेटफॉर्म से पार्टनरशिप की है.
कंपनी की मानें तो इस पार्टनरशिप से BSNL के तमाम ग्राहकों को कम कीमत पर हाई-वैल्यू OTT का एक्सेस मिलेगा. ब्रांड ने ये कदम OTT की बढ़ती डिमांड को देखते हुए उठाया है.
हालांकि, कंपनी की ये सर्विस पहले भी मौजूद थी. उस वक्त BSNL इस सर्विस को YuppTV Scope के नाम से बेच रहा था, जो अब Cinemaplus के नाम से मिलेगी.
जहां YuppTV Scope में यूजर्स को सिर्फ एक प्लान मिलता था. वहीं Cinemaplus सर्विस में कंपनी कई प्लान्स ऑफर कर रही है. इन प्लान्स की शुरुआत 49 रुपये से होती है.
BSNL Cinemaplus ऑफर के तहत यूजर्स को तीन प्लान- स्टार्टर पैक, फुल पैक और प्रीमियम पैक का ऑप्शन मिलेगा. इसका बेनिफिट BSNL Fiber To The Home यूजर्स को मिलेगा.
स्टार्टर पैक की कीमत 99 रुपये है, लेकिन ये फिलहाल 49 रुपये में मिल रहा है. इस प्लान में कंज्यूमर्स को Shemaroo, Hungama, Lionsgate और EPIC ON का सब्सक्रिप्शन मिलता है.
वहीं Cinemaplus Full पैक की कीमत 199 रुपये है. इसमें यूजर्स को ZEE5 Premium, SonyLIV Premium, YuppTV और Hotstar का एक्सेस मिलेगा.
तीसरा प्लान यानी प्रीमियम पैक 249 रुपये का है. इसमें ZEE5 Premium, SonyLIV Premium, YuppTV, Shemaroo, Hungama, Lionsgate और Hotstar का एक्सेस मिलेगा.