सस्ते में टेलीकॉम सर्विस यूज करना है, तो BSNL अच्छा ऑप्शन है. कंपनी कई ऐसे प्लान्स ऑफर करती है, जिसकी मदद से यूजर्स कम कीमत पर तमाम सर्विसेस को यूज कर सकते हैं.
कंपनी जल्द ही अपनी 4G सर्विस को लॉन्च करने वाली है और उसके बाद 5G पर काम शुरू करेगी. सरकार ने BSNL के लिए 5G स्पेक्ट्रम सिक्योर रखे हैं.
आज हम BSNL के बजट रिचार्ज की बात कर रहे हैं, जो 50 रुपये से कम में आता है. ये प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.
हम बात कर रहे हैं BSNL के 48 रुपये के प्लान की. इसमें यूजर्स को 10 रुपये मेन अकाउंट में मिलेंगे. इसके साथ यूजर्स को 20 पैसे प्रति मिनट की दर से ऑन-नेट कॉल्स मिलेंगी.
ऑफ नेट कॉल्स भी आपको 20 पैसे प्रति मिनट के रेट से मिलेंगी. इस प्लान में यूजर्स को डेटा या SMS बेनिफिट नहीं मिलेगा. हालांकि, इसमें सर्विस वैलिडिटी नहीं मिलेगी.
इस प्लान को यूज करने के लिए कस्टमर्स को ऐसे प्रीपेड प्लान से रिचार्ज करना होगा, जो सर्विस वैलिडिटी के साथ आता हो. ये प्लान एक वॉयस वाउचर है.
अगर आप BSNL को सेकेंडरी सिम की तरह यूज कर रहे हैं, तो इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी मदद से आप लोकल कॉल्स कर सकते हैं.
BSNL के पोर्टफोलियो में आपको इस तरह के कई रिचार्ज ऑप्शन मिलते हैं. कंपनी 18 रुपये का भी एक वॉयस वाउचर प्लान देती है, जिसमें आपको ये सभी बेनिफिट्स मिलते हैं.
BSNL का ये प्लान दो दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 1GB डेली डेटा मिलता है. इसमें कोई SMS बेनिफिट नहीं मिलेगा.