3rd January 2023 By:Aaj Tak Tech

नए साल पर इन यूजर्स को झटका! कई प्लान्स बंद

BSNL के ब्रॉडबैंड प्लान्स में बदलाव किए हैं. कंपनी ने अपने कई सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान्स को हटा दिया है. 

BSNL के ये प्लान्स Independence Day ऑफर के तहत लिमिटेड समय के लिए लॉन्च किए गए थे. 

इन प्लान्स को 1 जनवरी 2023 से हटा दिया गया. इससे पहले कंपनी इन प्लान्स को पिछले महीने ही हटाया जाना था.

लेकिन, बाद में ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी एक्सपायरी डेट बढ़ गई. जिस वजह से ये प्लान्स कछ और समय के लिए वैलिड हो गए. 

पहले माना जा रहा था इन प्लान्स को कंपनी दूसरे प्लान्स की तरह परमानेंट बना सकती है. 

अब कंपनी ने कस्टमर्स को निराश करते हुए 275 रुपये, 275 रुपये और 775 रुपये वाले प्लान्स को हटा दिया है.

275 रुपये की कीमत के साथ कंपनी दो प्लान ऑफर करती थी. दोनों प्लान्स की वैलिडिटी 75 दिन की थी. 

275 रुपये वाले प्लान की तरह ही 775 रुपये वाला प्लान भी 75 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था.

इस प्लान के साथ 100Mbps की स्पीड यूजर्स को मिलती थी. इसके अलावा इसमें 3300TB टोटल हाई-स्पीड डेटा दिया जाता था.