BSNL लाया नया रिचार्ज, मिलेगा 251GB डेटा, ये है कीमत

4 April 2025

Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) ने नया रिचार्ज लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 251 रुपये है और इसमें यूजर्स को ढेर सारा डेटा मिलता है. 

BSNL का नया रिचार्ज 

BSNL के इस रिचार्ज प्लान एक डेटा वाउचर है.इस प्लान के अंदर यूजर्स को कोई अन्य सर्विस नहीं मिलेगी.

नहीं मिलेगी अन्य बेनेफिट्स

BSNL के 251 रुपये के रिचार्ज प्लान के तहत यूजर्स को टोटल 251GB इंटरनेट डेटा एक्सेस करने को मिलेगा. यह प्लान उन लोगों के लिए जो ज्यादा डेटा चाहते हैं.

इन यूजर्स को होगा फायदा 

BSNL के इस रिचार्ज प्लान के तहत IPL यूजर्स को काफी फायदा देखने को मिलेगा. IPL लाइव मैच के लिए ज्यादा डेटा की जरूरत होती है. 

IPL लवर्स को भी फायदा

BSNL का 251 रुपये का रिचार्ज प्लान फेयर यूसेज पॉलिसी (FUP) डेटा है. FUP प्लान, पहले से मौजूद रिचार्ज प्लान पर ही काम करता है. 

यह एक FUP डेटा रिचार्ज है

BSNL यूजर्स के पास अगर पहले से कोई रिचार्ज प्लान मौजूद नहीं है तो यह 251 रुपये का रिचार्ज प्लान उस पर काम नहीं करेगा.

कब नहीं करेगा काम

BSNL का ये रिचार्ज प्लान बहुत ही सस्ता प्लान है. इसमें यूजर्स को 1 रुपये में 1GB डेटा मिलता है.

बहुत सस्ता है ये रिचार्ज 

BSNL का मुकाबला मौजूद समय में Jio और Airtel के साथ है. कंपनी अपने लिए नए यूजर्स को खोज रही है.

Airtel और Jio से मुकाबला 

BSNL के पास ढेरों रिचार्ज प्लान हैं, जो अन्य टेलिकॉम कंपनियों को मजबूत टक्कर दे सकती हैं. कंपनी लगातार अपने लिए नए यूजर्स को खोज रही है. 

BSNL के पास कई रिचार्ज