cyber crime 2 5

डॉक्टर और पुलिस के बाद अब ब्रिगेडियर हुए साइबर ठगी के शिकार, लगा 31 लाख का चूना 

AT SVG latest 1

19 Sep 2024

Credit: AI image

cyber crime 3 5

साइबर क्रिमिनल्स लोगों को ठगने के लिए अलग-अलग तरकीब का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में कई पढ़े लिखे लोग भी शिकार हो रहे हैं. इसमें डॉक्टर, पुलिस वाले और अब एक ब्रिगेडियर को भी शिकार बनाया है.

साइबर ठगों ने ब्रिगेडियर को ठगा 

Credit: AI Image

cyber crime 8

साइबर ठगी का ऐसा ही नया केस सामने आया है, जहां पुणे में रहने वाले सेना के ब्रिगेडियर को चूना लगाया है. यहां विक्टिम के बैंक खाते से 31 लाख रुपये उड़ा लिए. 

31 लाख रुपये लूटे 

Credit: AI Image

cyber fraud News in India 5

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सेना में ब्रिगेडियर एक WhatsApp Group के झांसे में आ गए. इसके बाद उनके बैंक खाते से 31 लाख रुपये उड़ा गए.

WhatsApp ग्रुप से फंसाया 

Credit: AI Image

cyber fraud News 5

साइबर ठगी के इस केस की शुरुआत WhatsApp के रूप में हुई. उन्हें एक WhatsApp Group में शामिल किया. इस ग्रुप का नाम US-headquartered investment था. यहां इनवेस्टमेंट ऐप पर चर्चा कर रहे थे. 

ट्रेडिंग स्कैम में ऐसे फंसाया 

Credit: AI Image

cyber frauds News in India 1 5

यहां मेंबर्स एक ऐप को लेकर चर्चा कर रहे थे, जिसकी मदद से कई लोगों को काफी कमाई करने का मौका मिल रहा था. 

एक ऐप की हो रही थी चर्चा 

Credit: AI Image

cyber frauds News 5

इसके बाद शिकायतकर्ता के पास ऐप को डाउनलोड करने का लिंक आया. इस लिंक की मदद से विक्टिम ने इस ऐप को डाउनलोड कर लिया. 

लिंक से ऐप किया डाउनलोड 

Credit: AI Image

cyber crime 1 5

इसके बाद विक्टिम ने एक अकाउंट में इनवेस्टमेंट के नाम पर रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद विक्टिम को ऐप में इनवेस्टमेंट अमाउंट नजर आया और प्रोफिट में भी हाई रिटर्न मिला. 

ऐप में दिखता था प्रोफिट 

Credit: AI Image

cyber frauds 5

इसके बाद उन्होंने काफी रुपये का इनवेस्टमेंट कर दिया. इसके बाद जब उसने रुपये निकालने की कोशिश की तो वह उन रुपयों को नहीं निकाल पाया.

कैसे हुआ भंडाफोड़ ?

Credit: AI Image

cyber frauds1 5

इसके बाद उन्हें संदेह हुआ. इसके बाद उन्होंने दोबारा रुपये निकालने की कोशिश, इस दौरान उनसे और रुपये मांगे. इसके बाद उन्हें समझ आया कि वह साइबर ठगी के शिकार हुए हैं. फिर उन्होंने कंप्लेंट दर्ज कराई.

दर्ज कराई कंप्लेंट 

Credit: AI Image