By: Aajtak.in
तस्वीर बनाने वाले AI बॉट्स ने इस साल खूब चर्चा बटोरी हैं. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा नाम Midjourney ने कमाया है. इस बॉट को दुनियाभर में बहुत से लोग यूज कर रहे हैं.
वैसे तो इस बॉट को यूज करने के लिए आपको Discord पर अकाउंट बनाना होगा. इस पर बनाई कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
हाल में ही एक यूजर ने हॉलीवुड ऐक्टर्स की भारतीय साधुओं के रूप में तस्वीर बनाई है. ये तस्वीरें इतनी रियलिस्टिक हैं कि आप इनके काल्पनिक होने का अंदाजा तक नहीं लगा सकेंगे.
इंस्टाग्राम यूजर wild.trance कई फोटोज को शेयर किया है. इन फोटोज में Tom Cruise, Leonardo DiCaprio और Will Smith जैसे ऐक्टर्स शामिल हैं, जिन्हें भारतीय साधुओं जैसा दिखाया गया है.
इस लिस्ट में Keanu Reeves, Brad Pitt, Robert Downey Jr, George Clooney, Tom Hanks, Harrison Ford और Morgan Freeman की फोटोज भी हैं.
इन सभी सेलिब्रिटीज ने भगवा कपड़े पहन रखे हैं. यूजर ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'एक काल्पनिक घटनाक्रम जब हॉलीवुड ऐक्टर्स भारतीय साधुओं जैसे दिखेंगे.'
'इसमें कई बदलाव शामिल हैं. आप इन AI आर्ट्स में देख सकते हैं ऐक्टर्स कैसे दिखेंगे.' यूजर ने बताया कि इन फोटो को AI टूल Midjourney का इस्तेमाल करके क्रिएट किया गया है.
ये कोई पहला मौका नहीं है जब Midjourney का इस्तेमाल करके इस तरह की फोटोज क्रिएट की गई हैं. इससे पहले भी कई यूजर्स ने इस तरह की फोटो को क्रिएट किया है.
कुछ वक्त पहले ही पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और एलॉन मस्क की तस्वीरें भी सामने आई थी. इसके अलावा मार्क जकरबर्ग की रैम्प वॉक करते हुए फोटोज भी क्रिएट की जा चुकी हैं.