Boult Audio ने भारत में अपने नए ओवर-ईयर हेडफोन्स ProBass Anchor को लॉन्च कर दिया है.
इस डिवाइस में एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन का सपोर्ट दिया गया है.
Boult ProBass Anchor वायरलेस ANC ओवर-ईयर हेडफोन्स की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है.
ग्राहक इसे Amazon से ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
डिवाइस का वजन 150 ग्राम है.
Boult ProBass Anchor में 40mm ड्राइवर्स दिए गए हैं.
दावे के मुताबिक इसमें यूजर्स को 30 घंटे की नॉन-स्टॉप बैटरी मिलेगी.
इसमें वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट दिया गया है.