36 घंटे की बैटरी वाले ईयरबड्स 1999 रु में

August 31, 2021 By Saket Singh Baghel

Boult ऑडियो ने भारत में अपने नए (TWS) ईयरबड्स AirBass Encore को लॉन्च कर दिया है. 

Boult Audio AirBass Encore की इंट्रोडक्टरी प्राइस 1,999 रुपये रखी गई है.

ग्राहक इसे ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. ग्राहकों को ये ब्लैक और वाइट वाले दो कलर ऑप्शन में मिलेगा. 

इन बड्स में 12.5mm ड्राइवर्स दिए गए हैं. साथ ही इनमें एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमिनियम अलॉय बेस्ड माइक्रो-वूफर्स भी दिए गए हैं.

इस डिवाइस में IPX7 वाटर रेसिस्टेंस और ब्लूटूथ v5 का सपोर्ट दिया गया है. 

इस डिवाइस में टच कंट्रोल्स भी दिए गए हैं. 

बैटरी की बात करें तो इन बड्स में यूजर्स को टोटल 36 घंटे की बैटरी मिलेगी चार्जिंग केस के साथ मिलेगी.

ये वॉयस असिस्टेंट को भी सपोर्ट करता है. 

टेक की खबरें यहां पढ़ें