20 घंटे की बैटरी वाले ईयरबड्स 999 रु में

September 15, 2021 By Saket Singh Baghel

Boult Audio ने भारत में अपने नए TWS ईयरबड्स AirBass XPods को भारत में लॉन्च कर दिया है. 

AirBass XPods TWS ईयरबड्स को ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

ग्राहक इसे एक्सक्लूसिव लॉन्च प्राइस 999 रुपये में सीमित समय के लिए खरीद पाएंगे.

इन बड्स की बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी. 

इस डिवाइस में 13mm फुल रेंज ड्राइवर्स दिए गए हैं.

इनमें टच कंट्रोल्स भी दिए गए हैं.

कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में ब्लूटूथ 5.1 का सपोर्ट दिया गया है.

 इस डिवाइस को सिंगल चार्ज में 5 घंटे तक चलाया जा सकता है.

टेक की खबरें यहां पढ़ें