कितने करोड़ की घड़ी कलाई पर बांधते हैं SRK? जड़े हैं बेशकीमती पत्थर

12 Nov 2024

Credit: Insta/ Pooja Dadlani / Sheldon Santos

अभिनेता शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है. दिल्ली से न्यूयॉर्क तक, इनके चाहने वालों की कमी नहीं है. क्या आप जानते हैं कि वे कितने करोड़ रुपये की घड़ी कलाई पर बांधते हैं. 

शाहरुख खान  की घड़ी

Insta/Pooja Dadlani/Sheldon Santos 

Instagram अकाउंट celebwatchspotter ने एक पोस्ट किया है, जिसमें SRK की फोटो पोस्ट की है. इस फोटो में वे एक घड़ी पहने हुए हैं.

कलाई में दिखी ये घड़ी 

Insta/Pooja Dadlani/Sheldon Santos 

Insta अकाउंट ने बताया है कि SRK ने अपनी कलाई में Audemars Piguet की वॉच पहनी है. यह वॉच 18K Rose gold से तैयार की गई है. 

Audemars Piguet की वॉच

फोटो में नजर आ रही Audemars Piguet वॉच के डायल पर चारों तरफ Rubies को लगाया गया है, जो इसकी सुंदरता में चार चांद लगाता है. 

Rubies से सजाया

Insta/Pooja Dadlani/Sheldon Santos 

Insta अकाउंट के मुताबिक, इस वॉच की कीमत 7,00,000 अमेरिकी डॉलर है. इसे भारतीय करेंसी में कंवर्ट करते हैं तो यह करीब 5.90 करोड़ रुपये बनती है. 

कितनी है कीमत ? 

Audemars Piguet एक प्रीमियम और रॉयल वॉच तैयार करने वाला ब्रांड है. भारत समेत दुनिया भर में कई लोग इसकी घड़ियों को पहनते हैं. 

रॉयल वॉच बनाते हैं 

Insta पोस्ट में शेयर की गई फोटो के मुताबिक, इसमें Audemars Piguet के लोगों के साथ गैलेक्सी को दिखाने की कोशिश की है.

दिखाया गैलेक्सी 

इस घड़ी के अंदर समय बताने वाली सुइयों के अलावा, दिन, महीना  और तारीख की भी सुइयां हैं.

समय के साथ दिन तारीख की सुई

इस पूरी घड़ी को रोज गोल्ड से तैयार किया है. देखने में यह वॉच बहुत ही खूबसूरत है. 

रोज गोल्ड से की तैयार