बॉलीवुड का बड़ा एक्टर हुआ ठगी का शिकार, स्कैमर्स ने ऐसे किया खेल 

10 Oct 2023

Aajtak.in

साइबर फ्रॉड के अब तक आम लोग शिकार हो रहे थे, लेकिन अब ये फ्रॉड एक्टर और नेताओं के घर तक पहुंच गया है. दरअसल, बॉलीवुड अभिनेता आफताब शिवदासानी एक साइबर फ्रॉड का शिकार हुए हैं.

आफताब हुए फ्रॉड के शिकार 

दरअसल, अभिनेता आफताब शिवदासानी के पास अनजान नंबर से एक मैसेज आया है, जिसमें उन्हें KYC अपडेट करने का मैसेज आया. इसके बाद वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए.

KYC के नाम पर ठगी 

यह मामला रविवार को हुआ, जहां इस मामले को पुलिस ने दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है. बांद्रा पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट दर्ज हुई है. जानते हैं मामला.

पुलिस ने दर्ज किया मामला 

दरअसल, आफताब शिवदासानी को अनजान नंबर से एक टैक्स्ट मैसेज प्राप्त हुआ. इस मैसेज में उन्हें बैंक अकाउंट का KYC अपडेट करने को कहा, जिसमें एक लिंक भी था. 

कैसे हुआ फ्रॉड? 

KYC अपडेट करने के इरादे से अभिनेता ने ऑनलाइन लिंक पर क्लिक कर दिया, क्योंकि मैसेज में लिखा था अगर KYC अकाउंट अपडेट नहीं कराया तो बैंक अकाउंट बंद हो जाएगा. 

लिंक पर किया क्लिक 

उन्होंने आगे बताया कि लिंक पर क्लिक करते ही उसमें कुछ इंस्ट्रक्शन आए, जिसमें वह आगे बढ़ते चले गए और आखिर में जाकर उनके पास मैसेज आया कि उनके बैंक अकाउंट से 1,49,999 रुपये डेबिट हो गए. 

इंस्ट्रक्शन को किया फॉलो 

इसके बाद सोमवार को अभिनेता ने बैंक की ब्रांच से संपर्क किया तो उन्हें पता चला कि यह साइबर फ्रॉड है. इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी और कंप्लेंट दर्ज कराई.

बैंक से किया संपर्क 

DMK सांसद दयानिधि मारन को साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए. उन्होंने पुलिस कंप्लेंट दर्ज करा दी है.  बताया कि उनके साथ 99,999 रुपये का फ्रॉड हुआ है. 

सांसद के साथ भी फ्रॉड 

साइबर फ्रॉड की शुरुआत एक फोन के साथ हुई, जिसमें उनकी पत्नी प्रिया मारन के पास 6215549621 नंबर से कॉल आई और ओटीपी मांगा.  प्रिया मारन के पास तीन कॉल आई लेकिन उन्होंने ओटीपी शेयर नहीं किया. 

कैसे हुआ साइबर फ्रॉड?