boAt ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच boAt Watch Xtend को लॉन्च कर दिया है.
boAt Watch Xtend की इंट्रोडक्टरी कीमत 2,999 रुपये रखी गई है.
इस वॉच में 1.69-इंच LCD टच डिस्प्ले दिया गया है.
इसमें म्यूजिक कंट्रोल, फाइंड माय फोन, DND और वेदर फोरकास्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
बोट की इस नई स्मार्टवॉच में 5ATM (50 मीटर) वाटर रेसिस्टेंस सपोर्ट भी दिया गया है.
इसमें हार्ट रेट ट्रैकिंग, SpO2 मॉनिटरिंग और स्लीप मॉनिटरिंग का भी फीचर मौजूद है.
खास बात ये है कि इसमें Amazon Alexa वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट दिया गया है.
इसमें 14 फिटनेस मोड्स भी दिए गए हैं.