boAt Vertex Smartwatch को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. बोट की बाकी वॉच की ही तरह ये नई स्मार्टवॉच भी काफी अफोर्डेबल रेंज वाली है.
इसमें 1.69 HD डिस्प्ले, 10 दिन तक की बैटरी, हार्ट रेट सेंसर और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
boAt Vertex smartwatch की कीमत 2,499 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट से खरीद पाएंगे.
इसे डीप ब्लू, एक्टिव ब्लैक, रेजिंग रेड और कूल ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
boAt Vertex smartwatch वॉच का मुकाबला बाजार में Realme Band 2, Amazfit Bip U Pro और TAGG Verve Plus जैसे वियरेबल्स से रहेगा.
वॉच में स्क्वायर डायल और 1.69-इंच HD डिस्प्ले दिया गया है. डस्ट, स्वेट और स्प्लैश रेसिस्टेंस के लिए ये IP67 सर्टिफाइड है. इस डिवाइस में यूजर्स को 100+ कस्टमाइजेबल वॉच फेस का सपोर्ट मिलेगा.
हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमें 24X7 हार्ट रेट मॉनिटर और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर दिया गया है. साथ ही इसमें स्लीप ट्रैकर भी मौजूद है.
इस वॉच में 7 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. इसमें वॉकिंग, रनिंग, साइकिलिंग, स्किपिंग, बैडमिंटन, बास्केटबॉल और फुटबॉल शामिल हैं.
boAt Vertex स्मार्टवॉच की बैटरी 200mAh की है. कंपनी के दावे के मुताबिक इस वॉच को सिंगल चार्ज में 10 दिन तक चलाया जा सकता है.
इसमें कॉल-मैसेज अलर्ट्स, सोशल मीडिया नोटिफिकेशन्स और म्यूजिक-कैमरा कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.