मिलेंगे फिटनेस ट्रैकिंग फीचर
boAt Smart Ring को कंपनी ने जुलाई में इंट्रोड्यूस किया था, जिसे अब लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत और उपलब्धता की जानकारी दे दी है.
ये सिंपल डिजाइन के साथ आने वाली एक स्मार्ट रिंग है. इसे मेटल के साथ सिरेमिक यूज करके क्रिएट किया गया है. ये एक लाइटवेट और कंफर्टेबल स्मार्ट रिंग है.
कंपनी ने इस रिंग को 8,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. इसे आप Amazon.in, Flipkart और boAt की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
ये वॉच तीन रिंग साइज 7,9 और 11 में आती है, जो क्रमशः 17.4mm, 19.15mm और 20.85mm डायमीटर की हैं. आप अपनी सुविधा के मुताबिक साइज चुन सकते हैं.
ये स्मार्ट रिंग आपकी डेली फिजिकल एक्टिविटी को ट्रैक कर सकती है. इसमें स्टेप काउंट, डिस्टेंस और कैलोरी बर्न की जानकारी मिलती है.
इसके अलावा आपको हार्ट रेट मॉनिटरिंग का भी फीचर दिया गया है. जो वर्क आउट करते हुए और पूरे दिन भी आपके हार्ट रेट को ट्रैक करता है. ये रिंग 5 मीटर तक वाटर रेजिस्टेंट है.
इसमें आपको स्पील मॉनिटरिंग और SpO2 मॉनिटरिंग का भी फीचर मिलता है. वैसे तो ये फीचर्स स्मार्टवॉच में भी मिलते हैं, लेकिन उन्हें हर वक्त पहने रख पाना संभव नहीं होता है.
इसमें आपको टच कंट्रोल भी मिलता है. इसकी मदद से आप कई फंक्शन को यूज कर सकते हैं. इसकी मदद से आप कैमरा और म्यूजिक तक कंट्रोल कर सकते हैं.
इसे यूज करने के लिए आपको boAt Ring ऐप डाउनलोड करना होगा. उससे सिंक करते ही ये रिंग एक्टिवेट हो जाएगी. कंपनी की मानें तो इसमें 7 दिनों तक बैटरी लाइफ मिलेगी.