1,299 रुपये वाले boAt के नए वायरलेस ईयरफोन्स

boAt Rockerz 330 की की भारत में 1,299 रुपये रखी गई है

इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon इंडिया से खरीदा जा सकता है

इसे एक्टिव ब्लैक, ओशियन ब्लू, नेवी ब्लू, टील ग्रीन, ब्लेजिंग येलो और रेजिंग रेड कलर ऑप्शन में उतारा गया है. 

इस डिवाइस में 10mm डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि इससे एन्हांस्ड बेस यूजर्स को मिलेगा. 

सिलिकॉन नेकबैंड में म्यूजिक को प्ले/पॉज करने और इनकमिंग कॉल्स को कट/रिसीव करने के लिए बटन्स दिए गए हैं. 

ईयरबड्स के बैक में मैग्नेट्स मौजूद हैं. ऐसे में इस्तेमाल ना होने पर इसे चिपका कर रखा जा सकता है. 

कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मौजूद है. 

इसमें 150mAh की बैटरी दी है और कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 30 घंटे तक चलाया जा सकता है. 

टेक की खबरें पढ़ें यहां