boAt ने भारत में अपने नए ईयरबड्स Airdopes 501 ANC को हाल ही में लॉन्च किया गया है.
इन ईयरबड्स की इंट्रोडक्टरी कीमत 2,499 रुपये रखी गई है.
इस डिवाइस में हाइब्रिड एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन (30dB तक) का फीचर दिया गया है.
साथ ही इसमें क्रिस्टल क्लियर कॉलिंग एक्सपीरिएंस के लिए ENx टेक्नोलॉजी के साथ हर बड में माइक्रोफोन्स भी दिए गए हैं.
डिवाइस में में बेटर ऑडियो वीडियो सिंक के लिए BEAST या बायोनिक इंजन एंड सोनिक टेक्नोलॉजी भी दी गई है.
इसमें कनेक्टिविटी के लिए IWP (इंस्टा वेक एंड पेयर) टेक्नोलॉजी के साथ ब्लूटूथ v5.2 का सपोर्ट दिया गया है.
Airdopes 501 ANC में 8mm लार्ज ड्राइवर्स दिए गए हैं.
डिवाइस में टच कंट्रोल्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.