बाइक और स्कूटर पर आसानी से उठा सकेंगे इमरजेंसी कॉल

एक्सीडेंट से भी बचाएगा 

29 Aug 2023

Aajtak.in

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की एक रिपोर्ट में बताया है कि साल 2021 के दौरान 4,12,432 रोड एक्सिटेंड हुए. लेकिन आज हम रोड एक्सिटेंड से बचाव का एक तरीका बताने जा रहे हैं. 

इतने हुए रोड एक्सिडेंट  

कई बार बाइक या स्कूटर चलाने वाले यूजर्स फोन आने पर जेब से फोन निकालने लगते हैं, जिसकी वजह से कई बार वे सड़क हादसे के शिकार बन जाते हैं. 

पॉकेट से फोन निकालने पर खतरा

ऐसे में बाइक और स्कूटर चालक Bluetooth Helmet का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस हेलमेट की मदद से यूजर्स बिना किसी परेशानी से कॉल रिसीव करके बात कर सकता है. 

स्मार्ट ब्लूटूथ हेलमेट

ब्लूटथ हेलमेट में यूजर्स को ब्लूटूथ कनेक्शन के साथ आने वाला माइक, स्पीकर मिलते हैं. ये कॉलिंग में मदद करते हैं. 

ब्लूटूथ हेलमेट के फीचर्स

हेलमेट के अंदर एक पूरा सिस्टम होता है, जो उसे मोबाइल से कनेक्ट करने की सुविधा देता है. ऐसे में यूजर्स फोन को पॉकेट से बाहर निकाले बिना कॉल रिसीव कर सकता है. 

रिचार्जेबल होते हैं हेलमेट 

बाजार में मिलने वाले इन ब्लूटूथ हेलमेट के बैक साइड पर लाइट का भी ऑप्शन मिलता है. यह रात के समय आपकी सेफ्टी में मदद कर सकती है. 

सुरक्षा के लिए लाइट 

दरअसल, आज के समय में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है. परिवार से लेकर ऑफिस से कई बार बहुत जरूरी कॉल आता है, जिसे उठाना पड़ता है. 

कई कॉल होती हैं जरूरी 

कई बार चलती हुई बाइक और स्कूटर पर पॉकेट से फोन निकालना खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसे में जरूरी है कि कॉल आने पर वह हेलमेट से ही रिसीव हो सके और जरूरी होने पर टू व्हीलर को साइड में रोककर बात की जा सकती है.

फोन निकालना खतरनाक 

ब्लूटूथ हेलमेट को ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन मार्केट तक से खरीद सकते हैं. अलग-अलग बाजार में इनकी कीमत अलग हो सकती है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हमें ये 2500 रुपये में लिस्टेड नजर आया. 

कहं से खरीदें