20th December 2022 By: Aaj Tak Tech

Bluetooth से हैक हो जाएगा फोन, ऐसे रहें सेफ

अगर आप भी Bluetooth इस्तेमाल में लापरवाही बरतते हैं तो आप हैकर्स की नजर में आ सकते हैं.

कई बार लोग इसको डिस्कवरी मोड में छोड़ देते हैं. ऐसे में हैकर्स आपके डिवाइस तक आसानी से पहुंच सकते हैं. 

वो आपके डिवाइस के ज्यादातर डेटा का एक्सेस हासिल कर सकते हैं. वो आपकी कॉल पर हुई बातचीत को भी सुन सकते हैं. 

यानी प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिहाज से ये काफी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है. इसे BlueBugging कहा जाता है.

ऐसे में अगर आप भी अक्सर Bluetooth को ऑन रखते हैं और इसका उपयोग डिवाइस पेयरिंग के लिए करते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है.

Bluetooth के जरिए अटैक करने के लिए हैकर का आपके रेंज में होना जरूरी है. ऐसा अक्सर पब्लिक प्लेस पर होता है. 

इस अटैक के अपनी लिमिटेशन हैं लेकिन फिर भी यूजर को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाया जा सकता है. 

किसी भी अनजान ब्लूटूथ पेयरिंग को एक्सेप्ट ना करें और काम ना होने पर डिवाइस के ब्लूटूथ को बंद रखें. 

इसके लिए अटैकर्स सॉफ्टवेयर की खामियों का फायदा उठाते हैं. ऐसे में अपने डिवाइस और सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें.