28 Feb 2025
नया iPhone खरीदना हो या फिर iPad और ऐपल के दूसरे प्रोडक्ट्स? अब कुछ ही मिनटों में घर बैठे इन्हें हासिल कर सकते हैं. क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Blinkit पर आपको ये सुविधा मिलेगी.
Blinkit से आप ना सिर्फ iPhone बल्कि iPad और कई दूसरी ऐपल एक्सेसरीज खरीद सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर आपको iPhone आकर्षक कीमत पर मिल रहा है.
जहां iPhone 16 का ओरिजनल प्राइस 79,900 रुपये है. वहीं इस प्लेटफॉर्म पर बिना किसी बैंक ऑफर के आपको ये डिवाइस 70,900 रुपये में मिल रहा है.
यानी स्मार्टफोन पर 9 हजार रुपये का डिस्काउंट है. ध्यान रहे कि ये कीमत Flipkart और Amazon समेत कई दूसरे प्लेटफॉर्म से कम है.
फिलकार्ट पर ये स्मार्टफोन 74,900 रुपये की कीमत में लिस्ट है. वहीं Amazon पर iPhone 16 का 128GB स्टोरेज वेरिएंट 72,900 रुपये में लिस्ट है.
इन फोन और दूसरे ऐपल प्रोडक्ट्स की क्विक डिलीवरी 11 शहरों में उपलब्ध है. Blinkit CEO अलबिंदर ढींडसा ने इसकी जानकारी दी है.
इन प्रोडक्ट्स को आप दिल्ली NCR, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, लखनऊ, अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, जयपुर, बेंगलुरू और कोलकाता में खरीद सकेंगे.
ध्यान रहे कि Blinkit पहले से ही iPhone 16 की डिलीवरी अपने प्लेटफॉर्म पर कर रहा था. कंपनी ने अब ऐपल के दूसरे प्रोडक्ट्स को भी शामिल कर लिया है.
इस प्लेटफॉर्म से आप iPad 10th Gen के 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 32,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं एयरटैग आपको 2,999 रुपये में मिलेगा.