Blinkit ने कर दी गड़बड़, शख्स ने किया ऑर्डर, डिलिवरी में घर पहुंची बिकनी 

12 Sep 2024

Credit: Reuters

Blinkit एक पॉपुलर प्लेटफॉर्म है, जहां से कोई भी व्यक्ति अपनी जरूरत का सामान खरीद सकता है. ये सामान कुछ ही मिनट में घर पर डिलिवर हो जाता है. Blinkit की डिलिवरी इंटरनेट पर वायरल हो गई है. 

Blinkit एक पॉपुलर प्लेटफॉर्म 

Credit:Reuters

Blinkit पर डिलिवरी की एक बड़ी प्रोब्लम सामने आई है, जहां एक शख्स ने अपनी जरूरत के लिए ऑर्डर किया. जब सामान उसके घर डिलिवर हुआ, तो दंग रह गया. 

गलत सामान किया डिलिवर 

Credit:Reuters

Elon Musk के X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर शख्स ने एक पोस्ट किया. पोस्ट में उसने बताया कि उसने एक मेन्स अंडरवियर का ऑर्डर किया था, लेकिन उसे गलत आइटम डिलिवर हो गया.

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट 

Credit: Reuters

इस डिलिवरी से गुस्से में आकर शख्स ने Blinkit के कस्टमर केयर को कॉल किया. इसके बाद उसने इस गलत डिलिवरी के बारे में बताया, जो असल में महिलाओं का इस्तेमाल की बिकनी है.

कस्टमर केयर पर भी कॉल किया 

Credit: FB

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके बाद कस्टमर केयर ने उनकी प्रोब्लम सॉल्व करने की जगह, उन्हें बताया कि यह आइटम रिटर्न नहीं होगा. 

ना किया चेंज, ना दिया रिफंड 

Credit: FB

X यूजर्स का यह पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गया है. इस पोस्ट को अब तक 3.6 मिलियन यूजर्स देख चुके हैं. इस पर बहुत से लोगों ने कमेंट भी किए.

पोस्ट हुआ वायरल 

Credit: FB

एक यूजर्स ने लिखा कि Blinkit पर ऑर्डर करने के बाद जल्दी रिटर्न का ऑप्शन नहीं मिलता है. इसकी वजह से कई बार परेशानी होती है. 

कई यूजर्स ने की शिकायत 

Credit:Reuters

ऑनलाइन फूड ऑर्डर या ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इस तरह के कई केस सामने आ चुके हैं, जहां लोगों को गलत सामान डिलिवर कर दिया जाता है. 

गलत डिलिवरी के कई केस 

Credit:Reuters

Amazon पर एक शख्स ने सामान ऑर्डर किया था, तो डिलिवरी बॉक्स में सांप निकला था. इस वीडियो को उसने X प्लेटफॉर्म पर शेयर किया था, जो वायरल हो गया था.  

निकला था सांप

Credit: Credit name