BLDC Fan क्यों हैं नॉर्मल फैन से अलग? पावर सेविंग के अलावा और क्या हैं फायदे 

06 Sep 2024

BLDC Fan के बारे में आजकल आपने काफी सुना और विज्ञापनों में देखा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि BLDC Fan क्या होते हैं? ब्रशलेश डायरेक्ट करेंट फैन (BLDC) मोटर के बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

क्या होते हैं BLDC Fans? 

Credit: unsplash

नॉर्मल फैन को AC Fans भी कहा जाता है, जो AC पावर सप्लाई पर काम करता है. BLDC fans डायरेक्ट करेंट (DC) इलेक्ट्रिसिटी पर काम करते हैं. BLDC fans के अंदर एक इलेक्ट्रोनिक सर्किट होता है. 

BLDC Fans के फायदे 

Credit: pexels

ट्रेडिशन फैन्स में इंडक्शन मोटर्स होती हैं, जो ज्यादा पावर की खपत करती हैं और हीट भी जनरेट करती है. BLDC Fansमें ब्रशलेस मोटर्स का इस्तेमाल किया जाता है. यह ज्यादा पावर सेविंग करते हैं और हीट भी कम जनरेट करती है. 

मोटर टाइप

Credit: pexels

नॉर्मल फैन्स में आमतौर पर काफी ज्यादा बिजली की खपत होती है, जो करीब 70-90 watts तक की खपत होती है. वहीं, BLDC Fans में कम बिजली की खपत होती है. 

कौन खाता है ज्यादा बिजली 

Credit: pexels

नॉर्मल फैंस में लगी मोटर चलते समय वाइब्रेट करती है, जिसकी वजह से ज्यादा आवाज का सामना करना पड़ता है. BLDC Fans की मोटर वाइब्रेट नहीं करती है, इसके पार्टस में भी ट्रेडिशनल फैन जितनी आवाज नहीं देते हैं.

कितनी आती है आवाज? 

Credit: pexels

नॉर्मल फैन्स में ब्रेश और अन्य पार्ट्स होते हैं, जिन्हें टाइम टू टाइम रिपेयर कराना होता है. BLDC Fans की तुलना में इन्हें ज्यादा मेंटेनेंस की जरूरत होती है. ये ट्रेडिशनल फैन की तुलना में  BLDC Fans ज्यादा चलते हैं. 

मेंटेनेंस 

Credit: pexels

नॉर्मल फैन्स में में लिमिटेड कंट्रोल मिलते हैं. इन्हें वॉल स्विच या रेगुलेटर से कंट्रोल करना पड़ता है. BLDC Fans में रिमोट कंट्रोल, अलग-अलग स्पीड के मोड और स्मार्ट होम इंटिग्रेशन जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. 

कंट्रोल और फीचर्स 

Credit: pexels

नॉर्मल फैन्स की तुलना में BLDC Fans ज्यादा बेहतर एयर फ्लो देते हैं. साथ ही इसमें रिमोट कंट्रोल का भी फीचर मिल जाती है, जो काफी अच्छे से काम करता है.

ज्यादा एयरफ्लो 

Credit: pexels

नॉर्मल फैन सस्ते होते हैं, जबकि BLDC मोटर के साथ आने वाले फैन की कीमत ज्यादा होती है. इस तरह की मोटर महंगे और प्रीमियम फैन्स में भी इस्तेमाल की जाती है.

कौन होता है ज्यादा महंगा? 

Credit: pexels