Black Friday Sale: ऑनलाइन शॉपिंग में हो सकता है धोखा, ना करें ये गलती

22 Nov 2024

Credit: AI Image

अगर आप भी ब्लैक फ्राइडे सेल का इंतजार कर रहे थे, तो आपको सावधान रहने की जरूरत हैं. क्योंकि स्कैमर्स भी इसका इंतजार कर रहे हैं. 

सावधान रहने की जरूरत है 

Credit: AI Image

रिसर्च फर्म्स की मानें, तो ब्लैक फ्राइडे सेल के नाम पर स्कैमर्स फर्जी वेबसाइट्स चला रहे हैं, जहां डिस्काउंट का लालच देकर लोगों को फंसाया जा रहा है. 

डिस्काउंट का लालच 

Credit: AI Image

चेक पॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 के मुकाबले इस साल 89 परसेंट ज्यादा फर्जी वेबसाइट्स सामने आई हैं. ये संख्या 2022 से तीन गुनी है. 

रिसर्च में हुआ खुलासा 

Credit: AI Image

लगभग 3 फीसदी वेबसाइट्स ऐसी हैं जो हाल में रजिस्टर हुई हैं और वे संदिग्ध हैं. इन वेबसाइट्स पर तमाम ऐड्स दिख रहे हैं, जो लोगों को फंसा सकते हैं. 

फर्जी वेबसाइट्स की है भरमार 

Credit: AI Image

साइबर क्रिमिनल्स इस सेल में प्रमुख रिटेलर्स से लेकर ग्राहकों तक को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए उन्हें बडे़ ब्रांड्स के नाम और लोगो से मिलती हुई वेबसाइट्स डिजाइन की हैं. 

हर किसी को कर रहे टार्गेट 

Credit: AI Image

इसके अलावा वे लोगों को फंसाने के लिए फिशिंग ईमेल का भी सहारा ले रहे हैं. ये तरीका पिछले साल के जैसा ही है.

फिशिंग ईमेल से कर रहे टार्गेट 

Credit: AI Image

स्कैमर्स वैसा ही ईमेल लोगों को फंसाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने सिर्फ सेंडर ऐड्रेस में बदलाव किया है. इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं. 

नहीं किया है बहुत बदलाव 

Credit: AI Image

स्कैमर्स ने Rolex से लेकर Louis Vuitton तक के नाम पर फर्जी कैंपेन चला रही है, जिसमें 90 परसेंट तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. 

बड़े ब्रांड के नाम हैं शामिल 

Credit: AI Image

इस तरह की वेबसाइट्स से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखें. हमेशा ध्यान दें कि जिस वेबसाइट पर आप हैं, उसके URL में HTTPS और पैडलॉक दिखता हो. 

इस बात का रखें ध्यान 

Credit: AI Image

जरूरत से ज्यादा मिल रहे डिस्काउंट को हमेशा संदेह की नजर से देखें और उसकी पूरी जांच पड़ताल करें. ऐसे डिस्काउंट स्कैमर्स का जाल हो सकते हैं. 

डिस्काउंट को चेक करें 

Credit: AI Image