सस्ते में मिल रहे iPhone 15 और iPhone 14, कई हजार का डिस्काउंट

24 Nov 2023

सस्ते में लेटेस्ट आईफोन खरीदने का ये शानदार मौका है. Black Friday Sale के तहत आप iPhone 15 पर कई हजार का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. 

ब्लैक फ्राइडे सेल डील्स 

इस सेल के तहत आप iPhone 15 पर 8 हजार रुपये का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा पूराने वर्जन यानी iPhone 14 और ऐपल वॉच सीरीज 9 को भी आप सस्ते में खरीद सकते हैं.

iPhone 15 पर कितनी छूट? 

ब्लैक फ्राइडे सेल के तहत iPhone 15 पर तीन हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट iNvent Store पर मिल रहा है, जो ऐपल का ऑथराइज्ड रिसेलर है. 

कहां मिल रहा है फायदा? 

इसके अलावा यूजर्स को 5000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा. इस तरह से फोन की कीमत 8 हजार रुपये कम होकर 79,900 रुपये से 71,900 पहुंच जाती है. 

कितने में मिलेगा फोन? 

iPhone 14 पर ब्लैक फ्राइडे सेल के तहत 9 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. iNvent store इस फोन पर 5000 रुपये का कैशबैक और 4 हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दे रहा है. 

iPhone 14 पर ऑफर

सभी डिस्काउंट के बाद iPhone 14 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये से घटकर 60,900 रुपये हो जाती है. ये फोन 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन में भी आता है. 

कितने में मिलेगा? 

इसके अलावा Black Friday Sale का फायदा Apple Watch Series 9 पर भी मिलेगा. इस पर 2500 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिल रहा है. 

ऐपल वॉच पर भी डिस्काउंट 

डिस्काउंट के बाद Apple Watch Series 9 की कीमत घटकर 39,400 हो जाती है. ये कीमत GPS मॉडल की है, जिसकी शुरुआती कीमत 41,900 रुपये है. 

कितना होगा फायदा? 

इस सेल में बेस्ट ऑफर iPhone 15 पर मिल रहा है. हाल में लॉन्च हुआ ये फोन इतने डिस्काउंट पर एक अच्छी डील बन जाता है, जिसका आप फायदा उठा सकते हैं.

ये है बेस्ट ऑफर