14 April 2024
BJP ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है, जिसका नाम संकल्प पत्र रखा है. इसकी घोषणा के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद थे.
BJP के इस संकल्प पत्र में अलग-अलग तरह के वादे किए हैं. इसमें गरीबों के लिए मुफ्त राशन योजना 2029 तक चलाया जाएगा, 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज का वादा किया.
इस घोषणापत्र में पार्टी ने तकनीक एवं नवाचार के लिए मोदी की गारंटी दी है. इसमें कई ऐलान हैं, जिसमें India AI से लेकर करोड़ों का निवेश का वादा किया है.
BJP ने घोषणापत्र में कहा कि 6G द्वारा डिजिटल क्रांति लाएंगे. साथ ही 5G का भी विस्तार किया जाएगा. इसके साथ ही Bharat Net का विस्तार किया जाएगा.
पार्टी ने इस घोषणापत्र में AI को भी मेंशन किया है. कहा है कि ग्लोबल लीडरशिप के लिए AI को प्रोत्साहित करेंगे.
BJP के इस संकल्प पत्र में बताया है कि India AI मिशन के तहत एक व्यापक इकोसिस्टम डेवलप करेंगे. इसे आगे बढ़ाकर टेक संप्रभुता को सुनिश्चित करेंगे.
दुनियाभर में AI को लेकर काम चल रहा है, ऐसे में BJP ने अपने घोषणा पत्र में इसको मेंशन किया है. गूगल, ओपेनएआई और कई देश खुद के AI को तैयार कर रहे हैं.
AI एक आर्टिफिशिय इंटेलीजेंस सिस्टम है, जो कई गैजेट, रोबोट और इलेक्ट्रिक आइटम आदि को ऑटोमैटिक काम करने की सुविधा देता है. इसकी मदद से अब लेटर, PPT, फोटो और वीडियो आदि भी बनाए जा सकते हैं.
BJP के घोषणापत्र में साइंस पार्क को भी मेंशन किया है. घोषणापत्र में कहा कि अलग-अलग शहरों में साइंस पार्क स्थापित करेंगे. इससे भारत के युवाओं में वैज्ञानिक खोज की भावना बनी रहेगी.
BJP के घोषणापत्र में में बताया कि वे वैज्ञानिक अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये के इनवेस्टमेंट से अनुंसधान फंड स्थापित करेंगे.