दुनिया के 11वें सबसे अमीर शख्स हैं Bitcoin के क्रिएटर,  लाखों लोग हुए माला-माल  

16 July 2025

Photo: Unsplash

Bitcoin की चर्चा आजकल हर जगह है क्योंकि इसकी वजह से कई लोग लखपति बन गए हैं और कुछ लोग तो करोड़पति तक हो चुके हैं. 

bitcoin क्या है

Photo: Unsplash

क्या आप जानते हैं कि Bitcoin को Satoshi Nakamoto नाम के शख्स ने बनाया है. जानते हैं इसकी नेटवर्थ क्या है? 

सातोशी नाकामोतो कौन है?

Photo: Unsplash

सातोशी नाकामोतो की मौजूदा नेटवर्थ 128.92 अरब अमेरिकी डॉलर बताई है, जो भारतीय करेंसी में 10,97,870 करोड़ रुपये है.

सातोशी नाकामोतो Net Worth

Photo: Unsplash

क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज एंड ब्लॉकचेन एनालिस्ट Arkham ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके बताया है कि सातोशी नाकामोतो दुनिया के 11वें सबसे अमीर शख्स हैं.

X प्लेटफॉर्म किया पोस्ट 

Photo: Unsplash

Forbs के मुताबिक, दुनिया के 11वें सबसे अमीर शख्स Michael Dell है. उनकी नेटवर्थ 126.1 बिलियन US डॉलर है. 

Forbs का आकड़ा 

Photo: Unsplash

Bitcoin की शुरुआत एक रहस्य है, जिसकी शुरुआत तो  Satoshi Nakamoto ने की है, लेकिन अब तक ये नाम एक रहस्य बना हुआ है.

Bitcoin का रहस्य 

Photo: Unsplash

Satoshi Nakamoto किसी व्यक्ति का नाम है या फिर किसी ग्रुप का, आज तक ये बात पता नहीं चली है.

Satoshi Nakamoto कौन हैं?

Photo: Unsplash

Satoshi Nakamoto ने 2008 में Bitcoin का वॉइट पेपर जारी किया था. इसका टाइटल Bitcoin: A Peer-to-Peer Electronic Cash System था.

कब लॉन्च हुआ था बिटकॉइन?

Photo: Unsplash

Bitcoin से काफी अच्छा रिटर्न मिल रहा है. साल 2015 की शुरुआत में एक Bitcoin की कीमत 20,280.70 रुपये थी. वहीं 2024 में Bitcoin की ओपनिंग 35.23 लाख जबकि क्लोजिंग यानी दिसंबर में इसकी वैल्यू 79.85 लाख थी. 

लोगो को मिला अच्छा रिटर्न 

Photo: Unsplash