YouTube अब केवल मनोरंजन का साधन नहीं रह गया है. इससे लोग बंपर कमाई भी कर रहे हैं.
Pic Credit: Instagram//harshrajputinकई पॉपुलर यूट्यूबर्स YouTube की कमाई से घर से लेकर गाड़ी तक ले रहे हैं. हाल ही में हर्ष राजपूत ने YouTube की कमाई से कार खरीदी है.
Pic Credit: Instagram//harshrajputinरिपोर्ट के अनुसार, 27 साल के हर्ष राजपूत कॉमेडी वीडियो बनाते हैं. उनके चैनल पर लगभग 3.5 मिलियन सब्सक्राइब्रर्स हैं.
Pic Credit: Instagram//harshrajputinकई बार लोग इनके वीडियो को सच भी मान लेते है ,लेकिन सभी वीडियो स्क्रिप्टेड होते हैं.
Pic Credit: Instagram//harshrajputinरिपोर्ट में बताया गया है कि उन्होंने हाल ही में करीब 50 लाख रुपये की ऑडी A4 कार भी खरीदी है.
Pic Credit: Instagram//harshrajputinइतना ही नहीं यूट्यूब की कमाई से ही उन्होंने घर का लोन भी चुका दिया और उसे निलाम होने से बचा लिया.
Pic Credit: Instagram//harshrajputinYouTube पर सबसे ज्यादा कमाई Ads के जरिए होगी. वीडियो के बीच में दिखने वाले ऐड्स से लोगों की कमाई होती है.
Pic Credit: Instagram//harshrajputinYouTube Shorts के जरिए छोटे वीडियो बनाकर भी कमाई की जा सकती है. कंपनी ने नए प्रोग्राम की घोषणा कर दी है.
Pic Credit: Instagram//harshrajputinकंटेंट क्रिएटर्स ब्रांड्स प्रोमोट करके भी पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए उन्हें किसी ब्रांड्स के साथ कॉलेब करना होता है.
Pic Credit: Instagram//harshrajputin