25 Jan, 2023 By: Aaj Tak Tech

YouTube के पैसे से खरीदी 50 लाख की कार, ऐसे होती है बंपर कमाई

YouTube अब केवल मनोरंजन का साधन नहीं रह गया है. इससे लोग बंपर कमाई भी कर रहे हैं. 

Pic Credit: Instagram//harshrajputin

कई पॉपुलर यूट्यूबर्स YouTube की कमाई से घर से लेकर गाड़ी तक ले रहे हैं. हाल ही में हर्ष राजपूत ने YouTube की कमाई से कार खरीदी है. 

Pic Credit: Instagram//harshrajputin

रिपोर्ट के अनुसार, 27 साल के हर्ष राजपूत कॉमेडी वीडियो बनाते हैं. उनके चैनल पर लगभग 3.5 मिलियन सब्सक्राइब्रर्स हैं. 

Pic Credit: Instagram//harshrajputin

कई बार लोग इनके वीडियो को सच भी मान लेते है ,लेकिन सभी वीडियो स्क्रिप्टेड होते हैं.

Pic Credit: Instagram//harshrajputin

रिपोर्ट में बताया गया है कि उन्होंने हाल ही में करीब 50 लाख रुपये की ऑडी A4 कार भी खरीदी है. 

Pic Credit: Instagram//harshrajputin

इतना ही नहीं यूट्यूब की कमाई से ही उन्होंने घर का लोन भी चुका दिया और उसे निलाम होने से बचा लिया.

Pic Credit: Instagram//harshrajputin

YouTube पर सबसे ज्यादा कमाई Ads के जरिए होगी. वीडियो के बीच में दिखने वाले ऐड्स से लोगों की कमाई होती है. 

Pic Credit: Instagram//harshrajputin

YouTube Shorts के जरिए छोटे वीडियो बनाकर भी कमाई की जा सकती है. कंपनी ने नए प्रोग्राम की घोषणा कर दी है.

Pic Credit: Instagram//harshrajputin

कंटेंट क्रिएटर्स ब्रांड्स प्रोमोट करके भी पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए उन्हें किसी ब्रांड्स के साथ कॉलेब करना होता है.

Pic Credit: Instagram//harshrajputin