21 Aug 2024
Apple जल्द ही अपने iPhone 16 सीरीज को लॉन्च करेगा. यह लॉन्चिंग संभावित अगले महीने हो सकती है. इस लॉन्चिंग से पहले iPhone 15 पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है.
iPhone 15 सीरीज को बीते साल सितंबर में लॉन्च किया था और अब इस हैंडसेट को डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है.
Flipkart पर Month End Mobile Fest सेल की शुरुआत हो चुकी है. यह 26 अगस्त तक चलेगी.
Flipkart Sale के दौरान iPhone को डिस्काउंट कीमत में खरीदा जा सकता है. इस सेल में iPhone 13, iPhone 14 और iPhone 15 मिल रहे हैं.
Flipkart पर iPhone 15 की शुरुआती कीमत 64,999 रुपये है, जिसमें 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है. iPhone 15 की ओरिजनल कीमत 79,600 रुपये है.
ऐसे में iPhone 15 (128GB) वेरिएंट पर बिना किसी शर्त के 14601 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है.
इसके अलावा 42 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर हासिल कर सकते हैं. इसके लिए शर्तों को पढ़ लें.
iPhone 15 में 6.1 inch का Super Retina XDR OLED पैनल है. इसमें HDR10, Dolby Vision का सपोर्ट है. इसमें 2000 nits की पीक ब्राइटनेस है.
यह हैंडसेट Apple A16 Bionic (4 nm) चिपसेट के साथ आता है. इसमें स्टोरेज के कई ऑप्शन मिलते हैं. 128GB वेरिएंट स्टोरेज शुरुआती वेरिएंट है.
iPhone 15 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP और सेकेंडरी कैमरा 12MP का है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल है. 12MP सेल्फी कैमरा है.
iPhone 15 में 3349mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी है. यह सिर्फ 30 मिनट में 50 पर्सेंट चार्ज हो जाती है. इसमें 15W wireless चार्जर भी दिया है.
iPhone 15 में Dynamic Island इस्तेमाल किया गया है. यह नए स्टाइल का डिजाइन है. इसमें कुछ फीचर्स भी इस्तेमाल करने का मौका मिलता है, जो इसे दूसरे ब्रांड के फोन से अलग बनाते हैं.