ना Flipkart, ना Amazon, यहां मिल रहा है iPhone 16 पर बंपर ऑफर

10 Nov 2024

iPhone 16 को अब तक की सबसे कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है. यह डील Amazon India या Flipkart पर नहीं है..

iPhone 16 पर ऑफर्स 

ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Vijay Sales पर iPhone 16 को लिस्टेड किया है. इसमें कई अच्छे फीचर्स, कैमरा कंट्रोल बटन और AI फीचर देखने को मिलते हैं. 

यहां मिल रही है ये डील

Vijay Sales पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, iPhone 16 (128GB) को 72,900 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है, जिसमें सभी ऑफर्स शामिल हैं. 

इतने हजार है कीमत

Apple iPhone 16 (128GB) की ओरिजनल कीमत 7 9,900 रुपये है. इसमें अट्रैक्टिव कलर वेरिएंट और कई अपग्रेड्स दिए हैं.

क्या है ओरिजनल कीमत?  

Vijay Sales पर लिस्टेड डिटेल्स में बताया है कि इसपर 5 हजार रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिल रहा है. इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. 

कितने का है बैंक ऑफर?

iPhone 16 में 6.1-inch का ऑल-स्क्रीन  OLED डिस्प्ले दिया है. यह एक Super Retina XDR डिस्प्ले है.

iPhone 16 के फीचर्स

iPhone 16 में  A18 chip  का इस्तेमाल किया है, जिससे इस हैंडसेट को स्मूद परफोर्मेंस मिलती है. यह मोबाइल iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. 

iPhone 16 का प्रोसेसर 

iPhone 16 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP और दूसरा 12MP का कैमरा दिया है. 

iPhone 16 का कैमरा सेटअप 

iPhone 16 में 12MP का सेल्फी कैमरा सेटअप दिया है. यह हैंडसेट IP68 रेटिंग के साथ आता है. इसमें स्प्लैश, वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस है. 

iPhone 16 का सेल्फी कैमरा