सिर्फ 7 मिनट में मिल गया iPhone 16, नहीं लगानी पड़ी लंबी लाइन 

20 Sep 2024

जहां एक ओर iPhone 16 सीरीज को खरीदने के लिए लोग एक दिन पहले से लाइन में लगे हैं. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इन्हें घर बैठे मिनटों में खरीद रहे हैं. 

iPhone 16 की सेल शुरू 

दरअसल, Big Basket ऐपल iPhone 16 सीरीज की क्विक डिलीवरी कर रहा है. आप इस प्लेटफॉर्म से लेटेस्ट iPhone को ऑर्डर कर सकते हैं. 

बिग बास्केट से खरीद सकते हैं

बेंगलुरू में एक कस्टमर ने Big Basket से iPhone 16 ऑर्डर किया और कंपनी ने इसे सिर्फ 7 मिनट में कस्टमर तक पहुंचा दिया. 

7 मिनट में मिला iPhone 16

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, iPhone 16 का पहला ऑर्डर ठीक 8 बजे आया और 7 मिनट बाद यानी 8.07 बजे कंपनी ने इसे कंज्यूमर तक डिलीवर कर दिया. 

8 बजे किया था ऑर्डर 

इस मौके पर कस्टमर ने कहा, 'मैं ग्रॉसरी के लिए हमेशा से Big Basket पर निर्भर रही हूं, लेकिन iPhone 16 की क्विक डिलीवरी कमाल की है.'

क्या कहा कस्टमर ने? 

Big Basket से आप फिलहाल iPhone 16 और iPhone 16 Plus को खरीद सकते हैं. इनके 128GB स्टोरेज वेरिएंट प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं. 

कौन-सा फोन खरीद सकते हैं? 

वहीं Blinkit से भी आप लेटेस्ट iPhones को खरीद सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर 5000 रुपये का डिस्काउंट चुनिंदा कार्ड्स पर मिल रहा है.

डिस्काउंट भी मिल रहा है 

iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपये है. ये कीमत इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. ये फोन पांच कलर ऑप्शन में आता है. 

कितनी है कीमत? 

वहीं iPhone 16 Plus की कीमत 89,900 रुपये से शुरू हो जाती है. दोनों ही फोन्स में सिर्फ स्क्रीन साइज और बैटरी का अंतर है.

प्लस वेरिएंट की कीमत