AC के साथ भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

नहीं तो बहाना होगा पसीना

12  June 2023

Aajtak.in

आपको कुछ ऐसी 5 आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी वजह से आपका Air Conditioner खराब हो सकता है. आइए जानते हैं ऐसी ही 5 गलतियां. 

AC के साथ न करें ये 5 गलतियां  

कई बार Air Conditioner चलाने वाले इन गलतियों अनजाने में आलस में आकर कर जाते हैं. आइए जानते इनके बारे में. 

अक्सर हो जाती हैं ये गलतियां 

AC में अगर कोई गड़बड़ी है तो उसे जबरदस्ती ठीक करने की कोशिश न करें. इसके लिए मैकेनिक बुलाएं. नहीं तो आपका AC खराब हो सकता है. 

हार्डवेयर से न करे छेड़छाड़ 

Air Conditioner को कई साल तक चलाने के लिए जरूरी है कि उसका तापमान गर्मी के मुताबिक रखें, यानी AC का टेम्परेचर घटाते या बढ़ाते रहें.

हमेशा कम टेम्परेचर न रखें 

Air Conditioner को लगाने के बाद ध्यान रखें कि उसके पास स्मार्ट टीवी, ओवेन या अन्य होम अप्लाएंसेंस का इस्तेमाल न किया जाए.    

AC  के नीचे न चलाएं ओवेन 

Split AC के आउटडोर यूनिट के आसपास या फिर उसके बॉक्स पर मिट्टी या ढेर सारा कचरा जमा न होने दें. इससे ऐसे की कूलिंग कम हो सकती है.  

आउटडोर पर इक्ट्ठा न करें कचरा

Split AC या विंडोज एसी में ध्यान रखना चाहिए कि उसके फिल्टर आदि को रेगुलर क्लीन करते रहें. नहीं तो गैस लीकेज की समस्या आ सकती है.

Filter साफ करना न भूलें 

AC की लाइफ बेहतर करने के लिए जरूरी है कि उसकी रेगुलर सर्विस कराते रहें. नहीं तो वह जल्दी खराब हो सकती है. 

रेगुलर सर्विस कराएं 

Window या Split AC दोनों ही काफी महंगे आते हैं. ऐसे में अगर गड़बड़ियां करके उसे खराब कर देंगे तो ब्रांड न्यू एसी के लिए काफी रुपये खर्च करने होंगे. 

गलती से जेब हो सकती है खाली