1st January 2023
By: Aaj Tak Tech

इस दिन भारत में वापसी कर सकता है BGMI 

Battlegrounds Mobile India फैन्स के लिए खुशखबरी है. BGMI पर लगा बैन जल्द हट सकता है.

यानी बैटल रॉयल गेम इंडिया में जल्द वापसी कर सकता है. 

इसके रिलॉन्च डेट की भी जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार इसे 15 जनवरी को उपलब्ध करवाया जा सकता है. 

गेम को पहले केवल एंड्रॉयड फोन के लिए पेश किया जाएगा. इस वजह से इसको पहले प्ले स्टोर पर उपलब्ध करवाया जा सकता है. 

इस गेम को पिछले साल जुलाई महीने में बैन कर दिया गया था. इसको लेकर प्राइवेसी और सिक्योरिटी का हवाला दिया गया था. 

अब इसकी वापसी को लेकर कई कंटेंट क्रिएटर्स दावा कर रहे हैं. 

Alpha Clasher लाइव स्ट्रीम में एक प्लेयर ने दावा किया इसकी वापसी 15 जनवरी को हो सकती है. 

हालांकि, फिलहाल इस पर गूगल या गेम डेवलपर की ओर से कुछ नहीं कहा गया है. 

अब देखना होगा इस साल गेम की वापसी हो पाती है या नहीं.