यहां जानें नया स्कैम
ऑनलाइन फ्रॉड के केस आए दिन बढ़ रहे हैं. स्कैमर्स भोले-भाले लोगों को चूना लगाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. एक ऐसा ही फ्रॉड का तरीका Juice Jacking है.
Juice Jacking एक साइबर फ्रॉड है, जिसके लिए स्कैमर्स फर्जी चार्जिंग स्टेशन डेवलप करते हैं. इससे वे आम लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हैं. यह स्कैम पूरी दुनिया में फैला है.
ये फर्जी चार्जिंग स्टेशन कई जगह मौजूद हो सकते हैं. इसमें बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट आदि पर मौजूद मोबाइल चार्जिंग स्टेशन तक शामिल हो सकते हैं.
स्कैमर्स द्वारा तैयार किए गए इन चार्जिंग स्टेशन पर जैसे ही यूजर्स मोबाइल, टैब या अन्य किसी डिवाइस को चार्जिंग के लिए लगाता है तो चार्जिंग के साथ स्कैमर्स के साथ अपना काम करना शुरू कर देते हैं.
स्कैमर्स यूएसबी के रास्ते मोबाइल में कुछ मैलवेयर स्टोर करते हैं और वहां से बैंकिंग संबंधित जरूरी डिटेल्स और ओटीपी आदि का एक्सेस लेते हैं. इसके बाद वह बैंक अकाउंट तक खाली कर सकते हैं.
दरअसल, Juice Jacking की मदद से स्कैमर्स आपके फोन में चार्जिंग के रास्ते से घुसते हैं. इसके बाद फोन में मौजूद जरूरी डेटा, फोटो, वीडियो, बैंक डेटा और OTP तक पर सेंध लगा सकते हैं.
अमेरिकी जांच एजेंसी Federal Bureau of Investigation (FBI) ने हाल ही में एक चेतावनी जारी की थी, जिसमें बताया था कि पब्लिक चार्जिंग डॉक खतरनाक साबित हो सकता है.
Juice Jacking साइबर अटैक है, इससे बचाव के लिए कुछ खास टिप्स फॉलो कर सकते हैं. इसके लिए फोन में USB data blocker का इस्तेमाल करें. यह एक छोटा एडेप्टर है. यह चार्जिंग स्टेशन और फोन के बीच काम करता है.
मोबाइल को चार्ज करने के लिए पावर बैंक का इस्तेमाल करना सबसे सुरक्षित तरीका है. इसे पॉकेट में लेकर कहीं भी घूम सकते हैं और कभी फोन चार्ज कर सकते हैं.