ना करें ये गलती, हो जाएगी जेल
WhatsApp की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. टीनएजर से लेकर बुजुर्ग तक, इसका इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस पर एक गलती आपको जेल की हवा खिला सकती है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
दरअसल, WhatsApp की मदद से कई लोगों के फोन पर कुछ ऐसे वीडियो आते हैं, जिन्हें सेंड करना या फॉरवर्ड करना आपको जेल में पहुंचा सकता है.
दरअसल, वॉट्सऐप यूजर्स को ध्यान रखना चाहिए कि पोर्नोग्राफी या चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ी वीडियो को सेंड करना या फिर फॉरवर्ड करना आपराधिक कैटेगरी में आता है.
अगर आपको कोई ऐसे वीडियो शेयर करता है, तो उस वीडियो को तुरंत डिलीट करें, जो भेज रहा है उसे भी चेतावनी दे दें. कई बार अगर वह ऐसा करता है तो उसके लिए आप पुलिस कंप्लेंट भी कर सकते हैं.
वॉट्सऐप पर अगर आप फेक न्यूज आदि को फॉरवर्ड करते, तो वह भी आपके लिए और समाज के कुछ लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. आपकी यह गलती आपको जेल भी पहुंचा सकती है.
फेक न्यूज को रोकने के लिए वॉट्सऐप लगातार काम कर रहा है. साथ ही इसे रोकने के लिए वह कई बार न्यूजपेपर और टीवी आदि पर विज्ञापन भी देता है.
WhatsApp पर कभी ऐसे पोस्ट शेयर ना करें, जो समाज में घृणा फैलाते हैं. ऐसा करने से मैसेज करने वाला कानूनी कार्रवाई का शिकार हो सकता है और उसे जेल हो सकती है.
कई बार देखा जाता है कि दंगा भड़काने के लिए WhatsApp Group या मैसेज आदि का इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप गलती से भी ऐसा करते हैं, तो उसका खामियाज़ा उठाना पड़ेगा.
WhatsApp हर महीने लाखों अकाउंट को बंद या कहें कि बैन करती है. दरअसल, भारत में काम करने वाली कंपनियों को दिशा निर्देशों पर काम करना पड़ता है, जो उन नियमों को नहीं मानता, उनके खिलाफ एक्शन लिया जाता है.