आपको तो नहीं आया ये कॉल? आप भी हो सकते हैं ठगी का शिकार 

30 Sep 2024

Credit: AI Image

साइबर ठगी के आए दिन नए-नए केस सामने आ रहे हैं. एक नया केस वर्धमान कंपनी के मालिक SP ओसवाल का सामने आया है, जिन्हें 7 करोड़ की ठगी का सामना करना पड़ा. 

साइबर ठगी का नया केस 

Credit:  AI Image

SP ओसवाल को एक अनजान शख्स का कॉल आया, उसने खुद की पहचान CBI ऑफिसर के रूप में बताई. इसके बाद फर्जी आरोप और फेक अरेस्ट वॉरेंट दिखाया. इसके बाद उन्हें डिजिटली अरेस्ट रखा. 

बिजनेसमैन को ठगा 

Credit:  AI Image

इसके बाद उनके बैंक अकाउंट से 7 करोड़ रुपये उड़ा लिए. हालांकि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आज आपको कुछ खास साइबर ठगी के केस और उनसे बचाव के तरीके बता रहे हैं.

पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Credit:  AI Image

साइबर ठग शख्स को लूटने के लिए डिजिटली अरेस्ट कर लेते हैं. इसमें वे उसे कैमरे के सामने रहने को कहते हैं. इस दौरान उसे डराया और धमकाया जाता है. इसके बाद बैंक खाता खाली कर देते हैं.

क्या है डिजिटल अरेस्ट?

Credit:  AI Image

स्कैमर्स ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम का भी सहारा ले रहे हैं. इस तरह के केस में साइबर क्रिमिनल्स व्हाट्सऐप या अन्य मैसेजिंग ऐप से या फिर ऑनलाइन विज्ञापन के जरिए जाल में फंसा सकते हैं. 

ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम

Credit:  AI Image

ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम में हाई रिटर्न का लालच देते हैं. आंखों में धूल झौंकने के लिए वह एक फर्जी ऐप पर फेक प्रोफिट भी दिखाते हैं. 

हाई रिटर्न का लालच 

Credit:  AI Image

पार्सल स्कैम भी इन दिनों काफी चर्चा में हैं. इस केस में कई लोगों को एक कॉल आती है, जिसमें कहा जाता है कि आपके नाम से पार्सल है.

क्या है पार्सल स्कैम? 

Credit:  AI Image

इसके बाद बताया जाता है कि वह पार्सल विदेश जा रहा था, जिसमें कुछ ड्रग्स, पासपोर्ट और अन्य डिटेल्स मिली. आपके खिलाफ केस दर्ज हुआ है. फिर साइबर ठग बैंक खाता खाली कर देते हैं. 

लगाते हैं झूठे आरोप 

Credit:  AI Image

e-SIM Scam का शिकार हाल ही में नोएडा की महिला की हुई है. जहां महिला को बड़ी ही चालाकी से उसके सिम कार्ड को हाईजैक कर लिया. 

e-SIM Scam क्या है? 

Credit:  AI Image

साइबर ठग ने महिला के बैंक खाते से सेविंग, फिक्स्ड डिपॉजिट और बैंक से लोन लेकर टोटल 27 लाख रुपये उड़ा लिए थे.

लगाया 27 लाख का चूना 

Credit:  AI Image

साइबर फ्रॉड का एक अन्य तरीका यह है कि उसमें स्कैमर्स लोगों से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या मैसेजिंग ऐप के जरिए संपर्क करते हैं. इसके बाद वह विक्टिम को वीडियो लाइक करने का काम बताते हैं,

वीडियो लाइक करने का टास्क 

Credit:  AI Image

इसके बदले 50 रुपये प्रति लाइक पर देने का वादा करते हैं. आखिर में वे लाखों रुपये का चूना लगा देते हैं. 

कुछ रुपये भी मिलते हैं रिटर्न 

Credit:  AI Image

AI या एडवांस सॉफ्टवेयर से आवाज कॉपी करने की सुविधा मिलती है. इसे वॉयस क्लॉनिंग कहते हैं. साइबर ठग आपके परिजन, दोस्त या बॉस आदि की आवाज निकाल कर रुपये मांग सकते हैं. यह एक स्कैम है. 

वॉयस क्लॉनिंग स्कैम 

Credit:  AI Image

साइबर स्कैमर्स से बचाव के लिए जरूरी है कि बैंक की डिटेल्स, ATM डिटेल्स और ऑनलाइन बैंकिंग आदि का पासवर्ड आदि किसी दूसरे के साथ शेयर ना करें. 

कभी ना करें ये गलती 

Credit:  AI Image