कैसे पहचानें फेक मैसेज? सरकारी डिपार्टमेंट ने बताया तरीका 

29 May 2024

साइबर फ्रॉड के आए दिन नए-नए केस सामने आ रहे हैं, जिसमें कई लोगों को अपनी मेहनत की कमाई गंवानी पड़ रही है.

बढ़ रहे साइबर फ्रॉड

Credit: Getty

कई साइबर फ्रॉड लोगों को लूटने के लिए टेलीमार्केटिंग का इस्तेमाल करते हैं. लोग इनकी गिरफ्त में आकर अपने लाखों रुपये गंवा देते हैं. 

टेलीमार्केटिंग फ्रॉड से लूट रहे 

Credit: Getty

भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन (DoT) ने एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में बताया है कि Real और Fake मैसेज को कैसे पहचानें.

DoT ने किया एक पोस्ट 

Credit: Getty

DoT ने पोस्ट में एक 11 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है, जिसमें बताया कि असली और नकली मैसेज का कैसे पता लगाएं

वीडियो शेयर करके समझाया  

Credit: Getty

यहां दो फोटो को दिखाया है. पहली रियल फोटो है, जिसमें AD-HDFCBN हेडर के साथ एक मैसेज है, जिसमें एक लिंक भी है. 

यहां दो फोटो को दिखाया

Credit: Pexels 

DoT ने अपने दोस्त में बताया कि फेक मैसेज के हेडर में ऊपर की तरफ एक नंबर होता है. इसके साथ ही एक लिंक होता है, जिस पर क्लिक करने को कहा जाता है.

कैसा होता है फेक मैसेज

Credit: Getty

फेक मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए. संचार साथी पोर्टल पर जाकर ऐसे सेंडर की कंप्लेंट दर्ज करा सकते हैं. 

लिंक पर क्लिक ना करें 

Credit: Getty

DoT ने पोस्ट में बताया कि टेलीमार्केटिंग फ्रॉड से सावधान. डिपार्टमेंट 8 SMS हेडर्स के प्रिंसिपल एंटिटी को ब्लैकलिस्ट  कर चुका है. 

कई SMS हैडर्स हुए ब्लॉक 

Credit: unsplash

फ्रॉड टेलीमार्केटिंग मैसेज भेजने वाले की संचार साथी पोर्ट्ल पर जाकर कंप्लेंट भी दर्ज कर सकते हैं. 

यहां दर्ज कराएं कंप्लेंट 

Credit: Pixabay