हेलमेट में Spy Camera... सड़क से होटल रूम तक रहें सावधान, वायरल ना हो जाए आपका वीडियो 

23 Feb 2024

रेस्टोरेंट, मॉल या होटल आदि से प्राइवेट वीडियो लीक होने की खबरों को आपने जरूर पढ़ीं होंगी. ऐसे में कई लोग काफी सावधानी बरतते हैं.

अक्सर आती हैं लीक की खबरें 

आज हम आपको हेलमेट में छिपे Spy Camera के बारे में बताने जा रहे हैं. यह कैमरा आपकी रातों की नींद तक उड़ा सकता है. 

हेलमेट में Spy Camera

दरअसल, Helmet के अंदर लगे स्पाई कैमरे से सावधान रहने की जरूरत है.  ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हमें इस तरह का स्पाई कैमरे वाला हेलमेट नजर आया है. 

ऐसे हेलमेट से रहें सावधान 

हेलमेट के अंदर छिपे कैमरे को पड़ना काफी मुश्किल है. यह अंदर की तरफ होता है, जहां आमतौर पर एक जगह होती है.

पकड़ना काफी मुश्किल

ऐसे में अगर आपके चेजिंग रूम या फिर बाथरूम आदि में कोई हेलमेट रखा है, तो उसे नजर अंदाज ना करें, उसमें छिपा हुआ कैमरा हो सकता है. 

नजर अंदाज ना करें  

ऐसे में जरूरी है कि चेजिंग रूम, बाथरूम या OYO आदि में अगर आप जाते हैं, तो वहां हेलमेट आदि पर भी ध्यान दें. 

प्राइवेट मूममेंट हो सकते हैं रिकॉर्ड

दरअसल, स्पाई कैमरे वाला हेलमेट हमें IndiaMart वेबसाइट पर नजर आया है. जहां कैमरे का साइज काफी छोटा दिखाया है, हालांकि साइज की जानकारी नहीं है.  

बेहद छोटा है साइज?

कुछ शराराती लोग आपके प्राइवेट मूमेंट के वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए कई छिपे हुए कैमरे यूज़ कर सकते हैं. 

कई जगह हो सकते हैं कैमरे 

शरारती लोग प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए कैमरे वाले बल्ब का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

बल्ब में हो सकता है कैमरा