साइबर ठगों का एडवांस पैंतरा, E-SIM के नाम पर कर देंगे कंगाल, ऐसे करें बचाव 

29 Jan 2025

Credit: Getty

साइबर स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए अलग-अलग तरकीब तैयार करते हैं. इनमें से एक तरकीब के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिसका नाम E-SIM Scam है.

साइबर ठगी का खतरा

Credit: Getty

E-SIM Scam का फायदा उठाते हुए नोएडा की एक महिला को बीते साल शिकार बनाया जा चुका है. महिला को भनक लगे बिना उसका बैंक खाता खाली हो गया था.आइए इस E-SIM Scam के बारे में जानते हैं. 

महिला को बना चुके हैं शिकार 

Credit: Unsplash

साइबर स्कैमर्स ने महिला को टेलीकॉम कंपनी के कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बनकर कॉल किया. इसके बाद उन्हें E-Sim Scam का शिकार बनाया.

महिला से ऐसे लूटे थे रुपये 

Credit: Unsplash

E-SIM Scam क्या होता है? इस स्कैम में यूजर्स की ओरिजनल सिम की सर्विस बंद हो जाती हैं, उसके बदले में साइबर स्कैमर्स एक डुप्लीकेट सिम इशू कराते हैं और विक्टिम के बैंक खाते में सेंध लगाते हैं. 

E-Sim Scam में क्या होता है? 

Credit: Unsplash

E-SIM का एक्सेस लेने के बाद स्कैमर्स डुप्लीकेट सिम के जरिए Bank OTP आदि एक्सेस कर लेते हैं. साथ ही UPI में भी लॉगइन कर लेते हैं. 

OTP का एक्सेस

Credit : pexels

इसके बाद वे आसानी से बैंक अकाउंट का एक्सेस हासिल कर सकते हैं. फिर बैंक अकाउंट में मौजूद रकम को दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लेते हैं.  

बैंक खाते का एक्सेस

नोएडा की महिला की FD और RD आदि तक को तोड़ लिया था. इसके बाद उसमें मौजूद रुपयों को निकाल लेता है. यहां तक फर्जी लोन तक ले लिया.

FD और RD तोड़ी

साइबर E-SIM की मदद से फर्जी लोन भी ले सकते हैं. इसके बाद उसे कई लाख रुपये का चूना लग सकता है. 

ले सकते हैं फर्जी लोन 

Credit: Getty

E-SIM Scam या अन्य किसी साइबर ठगी से बचाव के लिए जरूरी है कि आप किसी भी अनजान नंबर से आने वाले लिंक पर क्लिक ना करें. ना ही अपनी आईडी किसी अनजान शख्स के साथ शेयर ना करें. 

कैसे करें बचाव? 

Credit: Getty