Spy Camera कई लोगों के लिए बेहद ही खतरनाक साबित हो सकता है. यह कई लोगों के प्राइवेट मूमेंट को लीक कर सकता है, जिसके बाद उसे शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ सकता है.
इस तरह की समस्या से बचने के लिए जरूरी है कि आप होटेल के रूम में, शोरूम के चेजिंग रूम या फिर वॉश रूम में ज्यादा सावधानी बरतें.
आज हम आपको एक ऐसे स्पाई कैमरे के बारे में बताने जा रहे हैं, जो चार्जर के अंदर फिट होता है. इसे पहचानना काफी मुश्किल है.
इसे आम मोबाइल चार्जर की तरह घर, ऑफिस या बाहर कहीं भी आसानी से लगाया जा सकता है. इसके बाद यह रिकॉर्डिंग शुरू कर देता है.
अगर आपको रूम या फिर चेजिंग रूम आदि में कोई मोबाइल चार्जर लगा नज़र आता है, तो देखें कि उसमें USB पोर्ट के ऊपर कोई छोटा सा होल नजर आता है, तो वह स्पाई कैमरा हो सकता है.
ये स्पाई कैमरा आम चार्जर के जैसे लुक में आता है. साथ ही इससे मोबाइल भी चार्ज कर सकते हैं. इसमें अन्य साधारण चार्जर की तरह USB पोर्ट दिया जाता है.
अगर आप स्पाई कैमरों को डिटेक्ट करना चाहते हैं, तो सभी लाइट बंद करके रूम में एलिमिनेट होने वाली लाइट चेक कर सकते हैं. कुछ कैमरा रिकॉर्डिंग के दौरान लाइट एलिमिनेट करते हैं.
हालांकि कई कंपनियां इसे सिक्योरिटी के लिहाज से भी इस्तेमाल करने को कहती हैं. कुछ प्लेटफॉर्म पर यह प्रोडक्ट नजर आया, जहां इसे सिक्योरिटी पर्पस से यूज़ करने को कहा.
इसकी मदद से आप घर में चोरी छिपे घुसने वाले चोरों पर नजर रख सकते हैं. साथ ही इसकी मदद से आप अपने घर में रहने वाले बच्चों और बुजुर्गों को भी देख सकते हैं.