कहीं आपको ना आ जाए फेक वेडिंग कार्ड, ऐसे करें फर्जी मैसेज की पहचान

19 Nov 2024

Credit: AI Image

WhatsApp पर कई लोगों को Fake Wedding Card रिसीव हो रहा है. इसकी वजह से कई लोग अपने लाखों रुपये गंवा चुके हैं. 

आ रहा है फेक वेडिंग कार्ड

Credit: AI Image

यहां आज आपको को कुछ खास टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इसकी मदद से यूजर्स आसानी से फेक वेडिंग कार्ड को पहचान सकते हैं. 

कैसे पहचानें फेक वेडिंग कार्ड 

Credit: AI Image

WhatsApp या ईमेल के जरिए अगर कोई वेडिंग कार्ड भेजता है तो उसे ओपेन करने से पहले उसका सेंडर चेक करें. अनजान शख्स साइबर ठग भी हो सकता है.

सेंडर चेक करें 

Credit: AI Image

वेडिंग इनविटेशन कार्ड के नाम से आने वाले मैसेज के फाइल फॉर्मेट को जरूर पता करें. APK,.exe, .zip जैसे नामों से सावधान रहें. 

फाइल फॉर्मेट चेक करें 

Credit: AI Image

WhatsApp पर आने वाले किसी भी वेडिंग कार्ड को डाउनलोड करने से पहले उसका प्रीव्यू आदि देख लें. फाइल सही होने पर ही डाउनलोड करें.

डाउनलोड करने से बचें 

Credit: AI Image

राजस्थान के साइबर क्राइम डीजी हेमंत प्रियदर्शी ने कहा कि यदि APK फाइल को जाने अनजाने में ओपन करते है जो डिवाइस में ऑटो इंस्टॉल हो जाती है.

पुलिस ने क्या कहा? 

Credit: AI Image

इसके बाद साइबर अपराधी हमारे फोन के मैसेज रीड कर लेते हैं, जिसमें सेंसिटिव फाइनेंशियल इनफॉर्मेशन जैसे ओटीपी, पिन नंबर आदि हैकर्स के पास चले जाते हैं.

सेंसिटिव डिटेल्स एक्सेस करते हैं 

Credit: AI Image

मोबाइल फोन का कंट्रोल एक बार साइबर अपराधी के पास चले जाने से वे बैंक खाते से अनऑथराइज्ड  ऑनलाइन ट्रांजेक्शन या फंड ट्रांसफर कर लेते हैं. 

उड़ा लेते हैं रुपये 

Credit: AI Image

बीकानेर के एक विक्टिम ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है कि उसके पास WhatsApp पर एक शादी के कार्ड की फाइल रिसीव हुई. उसे ओपन कर देखा तो आखिर में उसे साढ़े चार लाख रुपये का चूना लगा. 

बीकानेर का शख्स शिकार 

Credit: AI Image