एक Reels आपको कंगाल बना सकती है, सिग्नेचर वीडियो से रहें सतर्क

23 April 2025

Credit: AI Image

सिग्नेचर का हर किसी की जिंदगी में एक अहम रोल होता है. अधिकतर लोग  अनोखा और सबसे अलग सिग्नेचर करना चाहते हैं.

सभी चाहते हैं यूनिक सिग्नेचर  

Credit: AI Image

यूनिक सिग्नेचर बनाने की चाहत में कई लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए सिग्नेचर तैयार करवाते हैं और फिर उसे कॉपी करके भविष्य में यूज करते हैं. 

कई लोग ऑनलाइन बनवाते हैं 

Credit: AI Image

इंटरनेट पर आपने ऐसी कई रील्स भी देखी होंगी, जहां वे आपके नाम का सिग्नेचर तैयार करने का दावा करते हैं. इसके बदले में वे चार्ज भी ले सकते हैं. अब सवाल आता है कि क्या ये सेफ है? 

रील्स में भी दिखाया जाता है

Credit: AI Image

सिग्नेचर को लोग कई जगह पर यूज करते हैं. इसमें चेकबुक से लेकर कई प्रोपर्टी के डॉक्यूमेंट तक होते हैं. इतना ही नहीं कई बार एफिडेविट आदि पर यूज करते हैं. 

कई जगह करने पड़ते हैं सिग्नेचर 

Credit: AI Image

ऐसे में अगर कोई दूसरा शख्स भी आपके जैसे सिग्नेचर को कर सकता है, तो वह आपके नाम से फेक एफिडेविट और यहां तक की चेक पर साइन करके आपके बैंक खाते में सेंध लगा सकता है. 

सिग्नेचर कॉपी कर सकता है 

Credit: AI Image

इंटरनेट की दुनिया में बहुत कुछ फेक और साइबर ठगों ने तैयार किया है. ऐसे में अगर आप किसी फेक वेबसाइट से अपना सिग्नेचर तैयार करवाते हैं तो यह आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है. 

फेक प्लेटफॉर्म से सावधान 

Credit: AI Image

इंटरनेट की दुनिया में कई फेक ऐप्स भी मौजूद हैं, जो अलग -अलग फर्जी दावे करके आपके बैंक खाते में सेंध लगा सकते हैं. इस तरह के ऐप्स से भी सावधान रहना चाहिए. 

फेक ऐप से सावधान 

Credit: AI Image

फर्जी सिग्नेचर स्कैम से बचाव के लिए जरूरी है कि आप हमेशा ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म से ही अपने लिए सिग्नेचर बनवाएं. फेक वेबसाइट से बचाना चाहिए. 

सेफ्टी के लिए क्या करें

Credit: AI Image

बहुत से लोग अपने सिग्नेचर को प्राइवेट रखने के लिए दो तरह के सिग्नेचर का यूज करते हैं. एक तो वह नॉर्मल जगह पर इस्तेमाल करते हैं, जबकि दूसरा वे बैंक और अन्य कॉन्फीडेंशियल जगह पर यूज करते हैं.

दो तरह के सिग्नेचर 

Credit: AI Image