सावधान! सरकारी एजेंसी ने दी चेतावनी, आपको भी आ सकता है ये ईमेल या मैसेज  

12 June 2024

साइबर ठगी के नए-नए केस सामने आ रहे हैं. यहां साइबर क्रिमिनल्स लोगों को चूना लगाने के लिए अलग-अलग तरकीब का इस्तेमाल कर रहे हैं. 

साइबर ठगी के कई केस 

Credit:  AI Image 

हाल ही के दिनों में कुछ पार्सल स्कैम सामने आए हैं, जहां फेक कुरियर कंपनी, पुलिस और कस्टम ऑफिसर तक बनकर साइबर ठग कॉल करते हैं.

पार्सल स्कैम से लूटते हैं

Credit:  AI Image 

ऐसे ही केस से बचाने के लिए साइबर दोस्त ने एक जरूरी सलाह दी है. यह X प्लेटफॉर्म पर मौजूद Cyber Dost, गृह मंत्रालय द्वारा ऑपरेट किया जाता है. 

Cyber Dost ने दी जानकारी  

Credit:  AI Image 

Cyber Dost ने पोस्ट करके बताया, सावधान रहें ! इंडियन साइबर क्राइम यूनिट, IB, RBI  पुलिस, कस्टम तथा अन्य सरकारी  संस्थाओं के नाम से फ़र्ज़ी ईमेल भेजे जा रहें है. 

सावधान रहने को कहा 

Credit:  AI Image 

साइबर दोस्त ने अपने पोस्ट में ऐसे ईमेल पर बिलकुल भरोसा ना करने की सलाह दी है.  बैंक डिटेल्स आदि को शेयर ना करें.

भूलकर भी ना करें ये गलती 

Credit:  AI Image 

फेक मैसेज, ईमेल या कॉल आने पर सबसे पहले इस पर भरोसा ना करें और फिर http://cybercrime.gov.in पर दें या 1930 नंबर पर कॉल करें. 

फेक मैसेज आने पर क्या करें 

Credit:  AI Image 

साइबर क्रिमिनल्स खुद की पहचान बतौर पुलिस, कस्टम ऑफिसर के रूप में बताते हैं. यह पूरी तरह से फर्जी होते हैं.

लोगों को डराते और धमकाते 

Credit:  AI Image 

कई केस में तो साइबर क्रिमिनल्स खुद को पुलिस यूनिफॉर्म या फिर फेक आईडी कार्ड भी दिखाते हैं. ऐसे में कई लोग धोखा जाते हैं. 

ऐसे लूटते हैं 

Credit:  AI Image 

भूलकर भी किसी भी अनजान कॉलर के साथ बैंक ओटीपी आदि शेयर ना करें. बैंक ओटीपी देने के बाद यूजर्स को ट्रांजैक्शन करने में मदद करेगा. 

ना करें ये गलती 

Credit:  AI Image