12 June 2024
साइबर ठगी के नए-नए केस सामने आ रहे हैं. यहां साइबर क्रिमिनल्स लोगों को चूना लगाने के लिए अलग-अलग तरकीब का इस्तेमाल कर रहे हैं.
Credit: AI Image
हाल ही के दिनों में कुछ पार्सल स्कैम सामने आए हैं, जहां फेक कुरियर कंपनी, पुलिस और कस्टम ऑफिसर तक बनकर साइबर ठग कॉल करते हैं.
Credit: AI Image
ऐसे ही केस से बचाने के लिए साइबर दोस्त ने एक जरूरी सलाह दी है. यह X प्लेटफॉर्म पर मौजूद Cyber Dost, गृह मंत्रालय द्वारा ऑपरेट किया जाता है.
Credit: AI Image
Cyber Dost ने पोस्ट करके बताया, सावधान रहें ! इंडियन साइबर क्राइम यूनिट, IB, RBI पुलिस, कस्टम तथा अन्य सरकारी संस्थाओं के नाम से फ़र्ज़ी ईमेल भेजे जा रहें है.
Credit: AI Image
साइबर दोस्त ने अपने पोस्ट में ऐसे ईमेल पर बिलकुल भरोसा ना करने की सलाह दी है. बैंक डिटेल्स आदि को शेयर ना करें.
Credit: AI Image
फेक मैसेज, ईमेल या कॉल आने पर सबसे पहले इस पर भरोसा ना करें और फिर http://cybercrime.gov.in पर दें या 1930 नंबर पर कॉल करें.
Credit: AI Image
साइबर क्रिमिनल्स खुद की पहचान बतौर पुलिस, कस्टम ऑफिसर के रूप में बताते हैं. यह पूरी तरह से फर्जी होते हैं.
Credit: AI Image
कई केस में तो साइबर क्रिमिनल्स खुद को पुलिस यूनिफॉर्म या फिर फेक आईडी कार्ड भी दिखाते हैं. ऐसे में कई लोग धोखा जाते हैं.
Credit: AI Image
भूलकर भी किसी भी अनजान कॉलर के साथ बैंक ओटीपी आदि शेयर ना करें. बैंक ओटीपी देने के बाद यूजर्स को ट्रांजैक्शन करने में मदद करेगा.
Credit: AI Image