22 Sep 2024
Amazon India और Flipkart पर साल की सबसे बड़ी सेल में से एक की शुरुआत होने जी रही है. ये सेल 27 सितंबर से होंगी.
दोनों ही ब्रांड ने इस सेल में कई अच्छे ऑफर्स, डिस्काउंट और डील्स देने का प्लान बनाया है. इसका फायदा बहुत से लोगों को मिलेगा.
इस दौरान साइबर फ्रॉड भी एक्टिव हो जाते हैं. वे आपको लिंक या किसी अन्य तरीके से आपके साथ ठगी कर सकते हैं.
Credit: AI Image
ऐसे में सेल के दौरान यूजर्स को सावधान रहने की भी जरूरत है. इस दौरान यूजर्स अपनी जिंदगी भर की कमाई गंवा सकते हैं.
Credit: AI Image
साइबर स्कैमर्स इसके लिए डिस्काउंट और फ्री तक का लालच देते हैं. इसके बाद एक लिंक पर क्लिक करने को कहा जाता है.
Credit: AI Image
ऐसे में यह लिंक आपका बैंक अकाउंट में सेंधमारी करने का काम कर सकता है. साइबर स्कैमर्स ऐसे लिंक से सिम या फोन का एक्सेस ले लेते हैं, जिसे eSIM Scam कहा है.
Credit: AI Image
हाल ही में नोएडा की महिला eSIM Scam का शिकार हो चुकी है. इसमें महिला के बैंक से 27 लाख रुपये उड़ा लिए थे.
Credit: AI Image
साइबर स्कैमर्स ने महिला को बड़ी चालाकी से OTP मांगा और फिर 27 लाख रुपये का चूना लगा दिया है.
Credit: AI Image
दुनिया वो नहीं जो दिखती है दुनिया तो प्रकृति के सात रंगों से ही खिलती है ! नीले आसमान से मिलती है तब ये दुनिया जन्नत सी लगती है !
Credit: AI Image