16 Oct 2024
Credit: AI Image
साइबर फ्रॉड के आए दिन नए-नए केस सामने आ रहे हैं. इस दौरान डिजिटल अरेस्ट के मामले भी बढ़े हैं, जिसके बाद विक्टिम का बैंक अकाउंट तक खाली कर दिया जाता है.
Credit: AI Image
RBI समेत कई सरकारी एजेंसियां और बैंक, साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए जरूरी एडवाइजरी जारी करते हैं. वे साइबर ठगों से सावधान और सेफ्टी टिप्स के बारे में भी बताते हैं.
Credit: AI Image
जनवरी से मई 2024 तक, करीब 9.5 लाख कंप्लेंट फाइल की गई हैं, जो नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं. ये जानकारी ET से मिली.
Credit: AI Image
बीते एक साल के दौरान होने वाले साइबर फ्रॉड की रिपोर्ट्स पर गौर करें तो यहां 10 ऐसे तरीके नजर आए हैं, जिनकी मदद से सबसे ज्यादा लोगों को शिकार बनाया है. जानते हैं इनके बारे में.
Credit: AI Image
साइबर ठग फेक TRAI ऑफिसर बनकर कॉल करते हैं. इसके बाद वे आपके SIM Card को लेकर बात करते हैं. आपकी ID पर जारी किए गए अन्य नंबर के बारे में बताते हैं. फिर मनी लाउंड्रिंग और ड्रग्स जैसे केस में शामिल बताते हैं.
Credit: AI Image
Digital Arrest Scam का शिकार बहुत से लोग हो रहे हैं. इस केस में कई भोले-भाले लोगों को घर में ही कैमरे के सामने रहने को कहते हैं. एक महिला को 10 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा. आखिर में बैंक खाता खाली कर देते हैं.
साइबर ठग आपके किसी रिश्तेदार या भाई-बहन की गिरफ्तारी का झूठ बोलते हैं. इसके बाद विक्टिम की घबराहट का फायदा उठाते हैं और उसे छोड़ने के बदले में रुपये मांगते हैं. ऐसे में वे बैंक खाते में सेंधमारी करते हैं.
Credit: AI Image
भारत में हाल ही के दिनों में बुजर्ग समेत कई लोगों को फेक ट्रेडिंग स्कैम से शिकार बनाया जा रहा है. यहां हाई रिटर्न या पहले छोटी -मोटी रकम देकर भरोसा जीतते हैं. इसके बाद मोटी रकम इनवेस्ट करा लेते हैं.
Credit: AI Image
WhatsApp, Instagram या अन्य मैसेजिंग ऐप के जरिए अनजान नंबर से मैसेज आता है. इसमें सिंपल सा टास्क देते हैं जैसे पेज, फोटो या वीडियो लाइक करना.
Credit: AI Image
फेक पार्ट टाइम जॉब स्कैम में विक्टिम को 50 रुपये की पेमेंट रिसीव होती है. इसके बाद विक्टिम के लालच का फायदा उठाते हैं और बैंक खाते से रुपये निकाल लेते हैं.
Credit: AI Image
फेक कस्टम स्कैम्स या कहें कि पार्सल स्कैम में लोगों को फोन कॉल पर एक फर्जी पार्सल के बारे में बताते हैं. साइबर ठग फेक CBI, पुलिस या कस्टम ऑफिसर बनकर कॉल करते हैं.
Credit: AI Image
फेक मनी ट्रांसफर जैसे केस में अक्सर विक्टिम से कहा जाता है कि गलती से आपको रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं, प्लीज उसे वापस कर दीजिए. इसके लिए साइबर ठग ढेरों तरीकों का इस्तेमाल करते हैं.
Credit: AI Image