पुलिस की सलाह: इंस्टॉल ना करें ये खतरनाक ऐप

वीडियो हो रहा वायरल 

29 June 2023

Aajtak.in

एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों को Any Desk App से सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं. साथ ही वह लोगों को बता रहे हैं कि एनी डेस्क ऐप कैसे काम करता है.

App से सावधान रहने की सलाह

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिस द्वारा एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, उनके पास से कुछ फोन भी बरामद किए हैं.

वायरल हो रहा है वीडियो 

इस प्रेंस कॉन्फ्रेंस में कुछ पुलिसकर्मी खड़े हैं और उन्होंने  कुछ युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही वीडियो में टेबल पर कुछ  बरामद किए गए मोबाइल रखे है.  

कई युवक गिरफ्तार 

पुलिसकर्मी ने बताया है कि एनी डेस्क ऐप यूजर्स के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है. दरअसल, यह ऐप फोन में इंस्टॉल होने के बाद डिवाइस का एक्सेस दूर बैठे व्यक्ति के हाथ में ट्रांसफर कर देता है. 

बताया, कितना खतरनाक 

पुलिस कर्मी ने कहा कि ऐप इंस्टॉल करने के बाद उसका एक्सेस कोई दूसरा व्यक्ति ले सकता है. वह व्यक्ति हैकर्स भी हो सकता है, जो आपके फोन में मौजूद UPI और  OTP का एक्सेस ले सकता है. 

UPI और  OTP का एक्सेस

स्कैमर्स भोले-भाले लोगों के अकाउंट में इस ऐप को इंस्टॉल करके उनके बैंक खाते में सेंध लगा सकते हैं. साथ ही उनके अकाउंट की पूरी राशि ट्रांसफर कर सकते हैं. 

बैंक खाता हो सकता है खाली 

एनी डेस्क ऐप फोन, लैपटॉप और कंप्यूटर आदि का रिमोट एक्सेस तैयार करता है, जिसे दूर बैठे व्यक्ति ट्रांसफर किया जा सकता है. इसमें एक कोड शेयर करना होता है. 

क्या है एनी डेस्क ऐप 

AnyDesk एक रिमोट सॉफ़्टवेयर है जिसके ज़रिए दूर से बैठा शख़्स मोबाइल या कंप्यूटर को ऐक्सेस कर सकता है. इसे आम तौर पर कस्टमर सपोर्ट के लिए यूज किया जाता है, लेकिन इन दिनों फ्रॉडस्टर्स इसे यूज करके लोगों का फ़ोन भी हाईजैक कर लेते हैं.

सहूलियत के लिए आया था ये ऐप 

स्कैमर्स मासूम लोगों को रिफंड और कैशबैक का लालच देकर यह ऐप इंस्टॉल करने को कह सकते हैं. इसे डाउनलोड करने के लिए एक लिंक भी शेयर कर सकते हैं.

मैसेज में भी हो सकता है लिंक 

हम सलाह देते हैं कि किसी भी यूजर्स को फोन पर आने वाले कोड या फिर एनी डेस्क आदि का कोड शेयर ना करें. ऐसा करने से हैकर्स के पास आपके मोबाइल का एक्सेस चला जाएगा. 

गलती से शेयर ना करें कोड