13 Feb 2024
Valentine's Day प्यार को इजहार करने वाला दिन है. इस दौरान कई लोग इंटरनेट पर भी साथी खोजते हैं, अगर आपके पास किसी का मैसेज आता, तो आपको सावधान रहने की जरूरत है.
दरअसल, Valentine's Day के मौके पर साइबर क्रिमिनल्स एक्टिव हो गए हैं, जो आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं. इतना ही नहीं ये आपका बैंक अकाउंट तक खाली कर सकते हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में न्यू टेक्नोलॉजी की मदद से Romance Scam बढ़ रहा है. लोग इसकी वजह से साइबर फ्रॉड के शिकार हो रहे हैं.
दरअसल, साइबर सिक्योरिटी कंपनी Tenable ने भारत के लोगों को बढ़ते Romance Scam से सावधान रहने को कहा है.
साइबर क्रिमिनल्स ने रोमांस स्कैम में Deepfakes और generative AI का इस्तेमाल करना शुरू किया है. यह लोगों को बड़ी ही चालाकी से ठगा जा रहा है.
Tenable की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में करीब 66 पर्सेंट लोग ऑनलाइन डेटिंग स्कैम में फंस जाते हैं, जिनमें AI Generated Voice और Deepfake का यूज़ किया.
साल 2023 में 43 पर्सेंट इंडियन AI Voice Scam का शिकार हुए और उनमें से 83 लोगों ने अपनी कमाई गंवा दी.
साइबर क्रिमिनल्स आपको रोमांस स्कैम का शिकार बनाने के लिए, फीमेल वॉयस या फिर मेल वॉयस में कॉल कर सकते हैं. Deepfake की मदद से चेहरा बदलकर आपसे वीडियो कॉल पर बातचीत की जा सकती है.
Romance Scam से खुद को सेफ रखने के लिए जरूरी है कि नए कनेक्शन पर आंख बंद करके यकीन ना करें. अगर वह रुपये या फिर किसी लिंक पर क्लिक करने को कहता है, तो सावधान हो जाइए. यह एक स्कैम हो सकता है.