ये हैं बजट फ्रेंडली AC, कम बिजली बिल में देंगे बेहतर कूलिंग, कीमत 30 हजार से कम  

7 July 2025

Credit: Getty

मानसून ने भारत के अधिकतर हिस्सों में दस्तक दे दी है.हालांकि कई इलाकों और शहरों में अभी भी कम बारिश हो रही है. ऐसे में लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है.  

कई जगह हो रही उमस

Credit: Getty

यहां आपको कुछ बजट फ्रेंडली विंडो AC के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको उमस से राहत दे सकते हैं. इनकी कीमत 30 हजार रुपये से कम होगी. 

ये हैं बजट फ्रेंडली AC

Credit: Getty

कई ब्रांड तो 30 हजार रुपये से कम कीमत में 3 Star की रेटिंग वाले AC तक प्रोवाइड कराते हैं. आज आपको कुछ ऐसे ही खास AC के बारे में बताने जा रहे हैं. 

मिल जाएंगे ढेरों ऑप्शन

Credit: Getty

30 हजार रुपये से कम कीमत में कई विंडोज AC मिल जाएंगे. इन AC अंदर आपको 1 Ton और 1.5Ton AC के कई ऑप्शन मिलते हैं. 

1.5Ton और 1 Ton के ऑप्शन

Credit: Getty

OGeneral BBA Series Window 1.2 Ton 3 Star AC को आप अपने घर पर ला सकते हैं. Vijay Sales पर इसकी कीमत 30 हजार रुपये है. 

OGeneral का विंडो AC 

Flipkart पर Blue Star 1 Ton 3 AC मौजूद है. इसकी कीमत 27,350 रुपये है. यह एक फिक्स्ड स्पीड वाला AC है. 

Blue Star का AC

Credit: Getty 

Vijay Sales पर 30 हजार रुपये में Carrier 1.5 Ton 3 Star Inverter Window AC लिस्टेड है. इससे ना सिर्फ बेहतर कूलिंग मिलेगी बल्कि AC चलाने के बाद बिजली का बिल भी कम आएगा. 

Carrier का AC

Credit: AI Image

Voltas 1.5 Ton 3 Star Window AC को सस्ते दाम में खरीद सकते हैं. इसकी कीमत Vijay Sales पर 29 हजार रुपये में लिस्टेड है. 

Voltas का AC

Credit: AI Image

ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में ढेरों AC के मॉडल है. ऐसे में कस्टमर को कंफ्यूजन हो जाती है कि कौन सा AC खरीदना चाहिए. यहां आज आपको जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं. 

AC खरीदते समय रखें ध्यान 

Credit: Getty

किसी भी ब्रांड या Ton साइज का AC खरीदने के दौरान पावर सेविंग का ध्यान रखना चाहिए. AC के ऊपर BEE की तरफ से पावर सेविंग दर्शाने के लिए स्टार रेटिंग दी जाती है. जितने ज्यादा स्टार, उतनी ज्यादा पावर सेविंग होगी. 

BEE Star रेटिंग ध्यान रखें 

Credit: Getty