ChatGPT ने बताए नाम
भारत में अधिकतर लोग अपनी शादी को यादगार बनाना चाहते हैं. जब भारत के कुछ बेस्ट मैरिज वेन्यू को खोजा तो ChatGPT ने इन शहरों का सजेशन दिया.
जोधपुर स्थित यह पैलेस काफी पॉपुलर है और इसमें कई शादी शादियां होती हैं. इसमें दमदार आर्किटेक्ट देखने को मिलता है.
हैदराबाद स्थित Taj Falaknuma Palace काफी पॉपुलर है. यहां लग्जरी और इंटीरियर का बेजोड़ मेल है.
उदयपुर के पैलेस, लेक साइड विला और होटल्स वेडिंग लिए बेहतर वेन्यू साबित होंगे.
राजस्थान का जयपुर शहर शादी के लिए एक बेस्ट प्लैस है.यहां ढेरों होटल्स और पैलेस मौजूद हैं.यहां कुछ हवेलियां भी शादी के लिए किराए पर ली जा सकती हैं.
जयपुर में आमेर पैलेस, जल महल पैलेस, रामबाग पैलेस और चौकी धानी वेडिंग वेन्यू के रूप में काफी लोकप्रिय हैं.
भारत में गोवा राज्य समुद्र तट के किनारे है. यहां शादी के लिए कई अच्छे वेन्यू उपलब्ध हैं, जिनमें होटेल, रिसोर्ट और भी कई जगह मौजूद हैं.
जैसलमेर के पास रेगिस्तान मौजूद है, जो शादी के लिए एक बेहतर वेन्यू साबित हो सकते हैं. यहां भी शादी के लिए पैलेस, होटेल्स आदि देखे जा सकते हैं.
केरल की प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. अल्लेप्पी, कोवलम, मुन्नार और वायनाड में पर्यटन स्थलों,पर्वतीय क्षेत्रों और नादियों के किनारे वेडिंग वेन्यू चुन सकते हैं.