झमाझम बारिश में कहीं  बरबाद न हो जाए हजारों रुपये

AC का ऐसे रखें ध्यान 

19  June 2023

Aajtak.in

देश कई हिस्सों में बारिश शुरू हो चुकी है और जल्द ही उत्तर भारत के सभी शहरों में झमाझम बारिश हो सकती है. जहां AC तपती गर्मी और उमस से निजात देती है, वहीं मानसून में AC का थोड़ा ध्यान रखना चाहिए. 

AC को हो सकता है नुकसान 

बारिश की वजह से AC को नुकसान पहुंच सकता है, जिसे कई लोग नजर अंदाज कर देते हैं. आज मानसून में AC मेंटेनेंस करने के टिप्स बताने जा रहे हैं. 

AC का मानसून में ऐसे रखें ख्याल

मानसून के दौरान तेज हवाओं और बारिश के कारण AC के आउटर स्पेस में लगे हिस्से पर ध्यान दें. किसी वजह से उसमें पानी या कूड़ा आदि न भरे.

AC के आउटर पर दें ध्यान 

विंडोज या स्प्लिट AC के आउटडोर पार्ट में भारी बारिश या आंधी की वजह से उसमें पानी जमा होने लगा है तो तुरंत साफ करा लें. 

आउटर में पानी स्टोर न होने दें 

बारिश के दौरान उसे किसी चीज से कवर करने की कोशिश न करें. ऐसा करने से उसका आउटर यूनिट ठीक से काम नहीं करेगा और कूलिंग भी नहीं दे पाएगा. 

कवर न करें 

हमेशा तेज बारिश और तेज आंधी या हवाएं चलने के बाद रेगुलर AC के आउटर पार्ट को चेक करें. उसमें कूड़ा या कुछ फंसा हो तो निकाल दें. 

आंधी के बाद चेक करें आउटर 

बारिश के सीजन में अगर बेहतर कूलिंग नहीं मिल रही तो AC मोड इस्तेमाल कर सकते हैं. AC में मानसून के लिए Dry mode या मानसून मोड मिलेगा. Dry mode एफिसिएंसी का भी काम करता है. 

बेहतर कूलिंग के लिए मोड 

तेज आंधी के दौरान अपने AC को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है कि उसको ऑफ कर दें. ताकि तेज हवाएं उसके फैन आदि को डैमेज न करें.

तेज आंधी में ऑफ कर दें AC

AC में किसी प्रोब्लम ठीक कराने के लिए कंपनी के मैकेनिक की सर्विस लेनी चाहिए. स्थानीय मैकेनिक की मदद ले लेते हैं, तो उससे आपके AC की वारंटी खत्म हो सकती है. 

खराबी होने पर तुरंत चेक कराएं