14 April 2024
गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है और इस दौरान बहुत से लोगों ने AC चलाना शुरू कर दिया है. AC ठंडी हवा देने के साथ-साथ पानी भी निकालता है. अक्सर यह पानी यूं ही बरबाद होता है.
आज आपको बताने जा रहे हैं कि AC से निकलने वाले पानी को कहां-कहां इस्तेमाल किया जा सकता है.
AC चलाने के दौरान उससे निकलने वाले पानी को बाल्टी या बड़ी बोतल में स्टोर कर सकते हैं. इसके बाद उसे सफाई आदि के काम में इस्तेमाल किया जा सकता है.
AC से निकलने वाले पानी को यूजर्स चाहें तो कपड़ों की धुलाई आदि में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा बर्तनों की धुलाई में भी यह यूजफुल है.
AC से निकलने वाला पानी काफी साफ होता है और इसे कूलर आदि में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आमतौर पर कूलर में बोरिंग का पानी डालते हैं, जिससे कूलर के मैकेनिज्म में जंग लग जाती है और वह जल्दी खराब हो जाता है.
AC से निकलने वाले पानी को बैटरी में डालना चाहिए या नहीं, ये एक चर्चा का विषय है. दरअसल, बहुत से एक्सपर्ट इसकी सलाह नहीं देते हैं.
बैटरी में AC से निकलने वाला पानी डालना चाहिए, उसको लेकर बैटरी कंपनियों की तरफ से कोई रेकेमेंडेशन नहीं है. कोई भी गलत इलेक्ट्रोलाइट सोल्यूशन की वजह से इन्वर्टर की बैटरी को नुकसान हो सकता है.
AC से निकलने वाले पानी को स्टोर करना कई लोगों को उलझन भरा लग सकता है, लेकिन बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने एक पोस्ट को रिशेयर किया था.
आनंद महिंद्रा द्वारा रिशेयर पोस्ट में एक यूजर्स ने AC से निकलने वाले पानी को रिस्टोर करने का परफेक्ट तरीका बताया और उसे आसानी से दूसरे कामों में इस्तेमाल कर सकते थे.